ETV Bharat / state

Water Crisis in Shivpuri: पानी नहीं तो नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी, रहवासियों का आरोप- पाइप लाइन तो बिछी पर नहीं दिए नल कनेक्शन

शिवपुरी में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन देकर समस्या के जल्दी निपटारे की मांग की है. शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी में पानी का संकट बना हुआ है. रहवासियों का कहना है कि उनके यहां कई साल से पानी की समस्या है. वार्ड में व्याप्त पेयजल संकट के बीच वे अपनी मजदूरी छोड़कर और बाल बच्चों को लेकर पानी भरने के लिए दूर-दूर तक जाती हैं. समस्या का जल्द निस्तारण न होने पर महिलाओं ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दे डाली.

severe shortage of drinking water in shivpuri
शिवपुरी में पीने के पानी की भारी किल्लत
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:42 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का जोर बढ़ने के साथ जलसंकट गहराने लगा है. शिवपुरी में तो एक इलाके की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली. शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी में पानी का संकट बना हुआ है. इस समस्या से परेशान महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच गई और आगामी नगर पालिका चुनाव में चुनाव बहिष्कार की धमकी दे डाली.

Water Harvesting: बिना सरकारी मदद के ग्रामीण सहेज रहे भविष्य के लिए पानी, पर्यावरण बचाव के लिए चला रहे अभियान

कलेक्टर को दी चुनाव बहिष्कार की धमकी: फक्कड़ कॉलोनी की सुनीता और राजकुमारी का कहना है कि उनके यहां कई साल से पानी की समस्या है. वार्ड में व्याप्त पेयजल संकट के बीच वे अपनी मजदूरी छोड़कर और बाल बच्चों को लेकर पानी भरने के लिए दूर-दूर तक जाती हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन उनकी इस समस्या पर गौर नहीं कर रहा है. कलेक्टर कार्यालय पर अपनी समस्या लेकर पहुंची वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली महिलाओं का कहना है कि मड़ीखेड़ा डेम से आई पाइप लाइन उनकी कॉलोनी के पास में बिछा दी गई है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं दिए गए. वार्ड में पेयजल संकट है और सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई, लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का जोर बढ़ने के साथ जलसंकट गहराने लगा है. शिवपुरी में तो एक इलाके की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली. शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी में पानी का संकट बना हुआ है. इस समस्या से परेशान महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच गई और आगामी नगर पालिका चुनाव में चुनाव बहिष्कार की धमकी दे डाली.

Water Harvesting: बिना सरकारी मदद के ग्रामीण सहेज रहे भविष्य के लिए पानी, पर्यावरण बचाव के लिए चला रहे अभियान

कलेक्टर को दी चुनाव बहिष्कार की धमकी: फक्कड़ कॉलोनी की सुनीता और राजकुमारी का कहना है कि उनके यहां कई साल से पानी की समस्या है. वार्ड में व्याप्त पेयजल संकट के बीच वे अपनी मजदूरी छोड़कर और बाल बच्चों को लेकर पानी भरने के लिए दूर-दूर तक जाती हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन उनकी इस समस्या पर गौर नहीं कर रहा है. कलेक्टर कार्यालय पर अपनी समस्या लेकर पहुंची वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली महिलाओं का कहना है कि मड़ीखेड़ा डेम से आई पाइप लाइन उनकी कॉलोनी के पास में बिछा दी गई है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं दिए गए. वार्ड में पेयजल संकट है और सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई, लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.