शिवपुरी। लॉकडाउन के चलते सरकार दूसरे राज्यों में फंसे हजारों मजदूरों को लाने का प्रयास कर रही है. मध्यप्रदेश के 8 जिले के लगभग 200 मजदूर राजस्थान के सवाई माधोपुर के कैंप में फंसे हैं, जहां मजदूरों को शिवपुरी प्रशासन ने विशेष बस से लाकर पोहरी में रखा है. जहां से शासन के आदेश के बाद मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा.
राजस्थान के सवाई माधोपुर के कैंप से विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, गुना, झाबुआ, उज्जैन और रतलाम जिले के मजदूरों को लाकर पोहरी राहत कैम्प में रखा गया है, जहां पोहरी प्रशासन ने सभी मजदूरों को भोजन कराया, साथ ही सभी का मेडिकल चेकअप करवाकर एसडीएम पल्लवी वैद्य ने एक-एक कर बसों को रवाना किया.