शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सहयोग से जिले को 10 कंसन्ट्रेटर मिले हैं. जिनसे रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी. यह कंसन्ट्रेटर ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित कई रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी. मेडिकल कॉलेज के आईशोलेशन में 30 बेड की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं क्वारंटाइन सेंटरों में कोरोना रोगियों को भर्ती किया जा रहा है. शासकीय और जन सहयोग के क्वारंटाइन सेंटरों में मरीजों का इलाज चिकित्सकीय देख रेख में हो रहा है.
MP में अब दूर होगी ऑक्सीजन की कमी, 150 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन पहुंची भोपाल
लायन्स क्लब साउथ की ओर से होम्यापैथी दवा का किया वितरण
कोराना काल में जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के ने एक अनूठी पहल की है. क्लब केअध्यक्ष ला.राकेश जैन और सचिव ला.सौरभ सांखला ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मी कोरोना से अपना बचाव कैसे करें, इसे लेकर जब डॉ.संजय शर्मा से चर्चा की.
इस चर्चा में डॉ.संजय ने बताया कि उन्होंने ऐसी आवश्यक होम्योपैथी की दवाऐं संकलित कर उसका डोज बनाया और उसके करीब 500 पैकेट लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ को दिए. जिससे यह सभी पैकेट पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे. जिस पर इन दवाओं को कैसे लेना है इसकी जानकारी भी पैकेट पर दी गई है.