शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोलारस के बदरवास में हुए 12 अप्रैल को हुई आतिशबाजी विस्फोट घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. मजिस्ट्रियल जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस ब्रज बिहारी लाल श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उक्त घटना के संबंध में कोई व्यक्ति अथवा संस्था किसी प्रकार की जानकारी, साक्ष्य अथवा तथ्य 4 मई तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी परगना कोलारस में प्रातः 11 बजे से सायं 06 बजे तक लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं.
अचानक हुआ था विस्फोट : बता दें कि एसबीआई बैंक के सामने पप्पू मंसूरी बबलू मंसूरी का निवास है. जहाँ उनका आतिशबाजी का गोदाम है. पप्पू मंसूरी और बबलू मंसूरी दोनों भाई हैं और आतिशबाजी का काम करते हैं. वहीं आतिशबाजी के काम में उनकी लेबर के एक दर्जन से अधिक लोग भी वहीं मौजूद थे. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया था.
बच्चों और पत्नी को जहर देकर पति ने लगाई फांसी, तीन की मौत एक बच्चे की हालत गंभीर
मौके पर ही चार मौतें हुई थीं : वहां अचानक आतिशबाजी में विस्फोट हुआ और आग लग गई. जिसकी चपेट में लेबर सहित परिवार के लोग आ गए. एक दर्जन लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया था. वहीं एक बच्ची सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. बाद में विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब 8 हो गई थी. (Fireworks explosion incident in Badarwas) (Magisterial inquiry of fireworks explosion)