शिवपुरी। जिले के पिछोर में स्थित छत्रसाल महाविद्यालय में एक प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर सभी छात्र संगठन व सामाजिक संगठन लामबंद होकर आंदोलन पर उतारू हो गए.सभी संगठनों की मांग थी की वह पिछोर महाविद्यालय में ऐसे किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति नहीं होने देंगे जो विद्या की देवी मां सरस्वती के लिए अपमान जनक टिप्पणियां करता हो. बता दें, यहां के एक संस्कृत के प्रोफेसर एसएस गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
इस पर सभी संगठनों ने मिलकर महाविद्यालय पिछोर एसडीएम पिछोर व पुलिस थाना पिछोर में प्रोफेसर एसएस गौतम की नियुक्ति निरस्त करने का आवेदन दिया और प्रोफेसर को महाविद्यालय में प्रवेश ना करने देने की मांग की.