शिवपुरी। यूपी के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Bahubali MLA Raja Bhaiya) ने कहा कि 'मैं भाजपा में नहीं हूं, लेकिन मोदी और योगी की लोकप्रियता को अच्छे से जानता हूं.' दरअसल विधायक रघुराज प्रताप सिंह महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण (Maharana Pratap Statue Unveiled) करने राजस्थान के बांसबाड़ा जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी में रात्रि विश्राम किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की.
यूपी चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने कहा कि चुनाव में सरकार विरोधी लहर रहेगी. क्योंकि यह हर राज्य में होती है. ऐसे में चुनाव में छोटे दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी. उनके अनुसार यूपी में क्षेत्रवाद के नाते भी छोटे दल हर बार चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस बार भी यही होगा. उन्होंने यूपी में नेताओं की लोकप्रियता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपी में मोदी और योगी की लोकप्रियता हर वर्ग में है.
BJP General Secretary: कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर लगाए राजनीति पुशअप, देखिए वीडियो
अखिलेश को नेता नहीं मानती जनता
यूपी में अखिलेश यादव की स्थिति को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए रघुराज प्रताप सिंह का कहना था कि समाजवादी पार्टी नेताजी मुलायम सिंह यादव ने बनाई थी. लोग अभी भी उनको ही अपना नेता मानते हैं. अखिलेश यादव से ज्यादा उम्मीद नहीं रखते.
100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हम
यूपी के कुंडा से छह बार लगातार निर्दलीय विधायक रहने के साथ-साथ कई सीटों को प्रभावित करने वाले रघुराज सिंह ने चुनाव में अपनी भूमिका पर कहा कि इस बार वह अपने खुद के 'जन सत्ता दल' के साथ चुनाव मैदान में जाएंगे. उन्होंने ऐसी 100 सीट चिन्हित की हैं जहां से वह अपने प्रत्याशी उतारेंगे. हालांकि उन्होंने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अगर गठबंधन कर अपनी सीटों का बंटवारा करेंगे, तो वह पार्टी कौन सी होगी.