ETV Bharat / state

Shivpuri Talibani Punishment: दबंगों की दबंगई, पत्थरों से कुचला मजदूर का हाथ पैर, मूछें भी उखाड़ी, मामला दर्ज - शिवपुरी दबंगों ने मजदूर के पत्थरों से कुचले हाथ

शिवुपरी में एक मजदूर को कुछ दबंगों ने मिलकर तालिबानी सजा दी है (shivpuri talibani punishment). मजदूर की गलती बस इतनी थी की उसने पहले अपने काम को महत्व दिया और दबंग के काम को करने से मना कर दिया. इसको लेकर दबंग आग बबूला हो गया और उसने मजदूर के हाथ, पैर पर पत्थर और लाठियों से वार कर दिया (shivpuri dabang crush laborer hands feet). जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

shivpuri talibani punishment
शिवपुरी तालिबानी सजा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 5:35 PM IST

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पचराई गांव से एक मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर को दबंगों ने तालिबानी सजा दी. दबंगों की बात नहीं मानने वाले मजदूर को तालिबानी सजा दी गई. दबंगों ने मजदूर को पहले घर से अगवा किया फिर उसके बाद उसे बंधक बना लिया. दबंगों ने घर के लोगों से भी मारपीट की. मायापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल मजदूर और उसकी भाभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.(shivpuri talibani punishment)

काम करने से मना करने से जानलेवा हमला: पचराई गांव के रहने वाले 34 वर्षीय मजदूर सुल्तान रजक को गांव के कोक सिंह ने उसके खेत में फसल काटने की बात कही थी, लेकिन मजदूर सुल्तान ने उसे काम करने से मना कर दिया. मजदूर ने दबंग से कहा कि, पहले वह अपने खेत की बची हुई फसल की कटाई करेगा. कोक सिंह के फरमान को न मानने वाले मजदूर से कोक सिंह इतना गुस्सा हो गया कि उसने सजा देनी की ठान ली. जिन हाथों से वह मजदूरी करता था, आरोपी ने उसी हाथ पर वार कर दिया. (shivpuri dabang crush laborer hands feet)

शिवपुरी दबंगों ने मजदूर के पत्थरों से कुचले हाथ

मजदूर को दी तालिबानी सजा: नाराज कोक सिंह कुछ लोगों के साथ सुल्तान रजक के घर पहुंच गया और उसके हाथ रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. इसी दौरान घर में मौजूद सुल्तान की भाभी रेखा रजक उसे बचाने की कोशिश करने लगी तो कोक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाभी पर भी लाठियों से हमला बोल दिया. इसके बाद सुल्तान को कोक सिंह अपने मकान पर ले गया जहां उसे बांध दिया गया. इसके बाद मजदूर के दोनों हाथों के नीचे पत्थर रखकर ऊपर से पत्थर पटके गए, फिर सुल्तान की बर्बरता पूर्वक मूछें हटा दी गईं. कोक सिंह और उसके सहयोगी इतने पर भी संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने सुल्तान के पैरों पर भी पत्थर पटके और तब तक लाठियां भांजी जब तक सुल्तान अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद आरोपियों ने सुल्तान को बाहर फेंका और मौके से फरार हो गए. (dabang crush laborer hands feet with stones)

Bhind Talibani Punishment: दबंगों ने राजीनामा के लिए बुलाकर दो भाइयों का कराया मुंडन, अर्धनग्न कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गांव

घायलों का इलाज जारी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल सुल्तान रजक और उसकी भाभी रेखा रजक को पहले मायापुर थाना लेकर गए, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मायापुर थाना पुलिस ने कोक सिंह यादव, मलखान यादव, जगत सिंह यादव, उदयभान यादव, केशभान यादव और बबलेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल सुल्तान और उसकी भाभी रेखा को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है. (shivpuri labourer get talibani saja)

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पचराई गांव से एक मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर को दबंगों ने तालिबानी सजा दी. दबंगों की बात नहीं मानने वाले मजदूर को तालिबानी सजा दी गई. दबंगों ने मजदूर को पहले घर से अगवा किया फिर उसके बाद उसे बंधक बना लिया. दबंगों ने घर के लोगों से भी मारपीट की. मायापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल मजदूर और उसकी भाभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.(shivpuri talibani punishment)

काम करने से मना करने से जानलेवा हमला: पचराई गांव के रहने वाले 34 वर्षीय मजदूर सुल्तान रजक को गांव के कोक सिंह ने उसके खेत में फसल काटने की बात कही थी, लेकिन मजदूर सुल्तान ने उसे काम करने से मना कर दिया. मजदूर ने दबंग से कहा कि, पहले वह अपने खेत की बची हुई फसल की कटाई करेगा. कोक सिंह के फरमान को न मानने वाले मजदूर से कोक सिंह इतना गुस्सा हो गया कि उसने सजा देनी की ठान ली. जिन हाथों से वह मजदूरी करता था, आरोपी ने उसी हाथ पर वार कर दिया. (shivpuri dabang crush laborer hands feet)

शिवपुरी दबंगों ने मजदूर के पत्थरों से कुचले हाथ

मजदूर को दी तालिबानी सजा: नाराज कोक सिंह कुछ लोगों के साथ सुल्तान रजक के घर पहुंच गया और उसके हाथ रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. इसी दौरान घर में मौजूद सुल्तान की भाभी रेखा रजक उसे बचाने की कोशिश करने लगी तो कोक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाभी पर भी लाठियों से हमला बोल दिया. इसके बाद सुल्तान को कोक सिंह अपने मकान पर ले गया जहां उसे बांध दिया गया. इसके बाद मजदूर के दोनों हाथों के नीचे पत्थर रखकर ऊपर से पत्थर पटके गए, फिर सुल्तान की बर्बरता पूर्वक मूछें हटा दी गईं. कोक सिंह और उसके सहयोगी इतने पर भी संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने सुल्तान के पैरों पर भी पत्थर पटके और तब तक लाठियां भांजी जब तक सुल्तान अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद आरोपियों ने सुल्तान को बाहर फेंका और मौके से फरार हो गए. (dabang crush laborer hands feet with stones)

Bhind Talibani Punishment: दबंगों ने राजीनामा के लिए बुलाकर दो भाइयों का कराया मुंडन, अर्धनग्न कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गांव

घायलों का इलाज जारी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल सुल्तान रजक और उसकी भाभी रेखा रजक को पहले मायापुर थाना लेकर गए, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मायापुर थाना पुलिस ने कोक सिंह यादव, मलखान यादव, जगत सिंह यादव, उदयभान यादव, केशभान यादव और बबलेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल सुल्तान और उसकी भाभी रेखा को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है. (shivpuri labourer get talibani saja)

Last Updated : Oct 21, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.