शिवपुरी। जिले की रहने वाली स्वस्ति मेहुल जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वस्ति मेहुल जैन द्वारा गाया हुआ भजन 'राम आएंगे' अपने X हैंडल से शेयर किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने X हैंडल (पूर्व में ट्वीटर) से वीडियो जारी कर लिखा कि "स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है. आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है.''
-
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
पीएम मोदी ने की भजन की तारीफ: बता दें कि ''शिवपुरी शहर के महल कॉलोनी की रहने वाली स्वस्ति मेहुल जैन इससे पहले भी कोरोना काल में कोरोना को दूर भगाना है, 'हमको इससे मुक्ति पाना है', गाना गाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूम धाम से की जा रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस बीच अब पीएम मोदी ने X हैंडल पर शिवपुरी की स्वस्ति मेहुल के राम भजन को शेयर कर इसकी सराहना भी की है.
स्वस्ति को बचपन से है संगीत का शौक: 27 साल की स्वस्ति मेहुल जैन शिवपुरी के व्यवसायी स्व. अरविंद जैन की पुत्री हैं. जो कुछ वर्षों से दिल्ली में रह रहीं हैं. स्वस्ति मेहुल जैन को बचपन से संगीत का शौक रहा है. उन्हें अपने भाइयों से गायन की प्रेरणा मिली है. मेहुल ने अपना संगीत का सफर भजनों के माध्यम से शुरू किया और 2018 से ग्वालियर घराने में मीता पंडित से शास्त्रीय संगीत में तालीम ली. सोशल मीडिया के माध्यम से गिटार व पियानो पर गाने अपलोड करती रहती हैं. इसके चलते वह शुरू से ही सोशल साइट्स पर लोकप्रिय रहीं हैं.