शिवपुरी। जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र में आने वाली करौंदी कॉलोनी में एक युवक ने अपनी जान दे दी. उसका शव मंगलवार को घर के पास मिला. युवक का आर्मी में जाने का सपना था लेकिन निर्धारित उम्र सीमा से बाहर होने के बाद वह निराश हो गया था. मृतक की जेब में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा है, "मेरे सभी आर्मी वाले भाइयों को जय हिंद. भाइयों, पिछले कई दिनों से मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं. मुझे दिन-रात एक ही बात खा रही है. only आर्मी और इस बार भी मैं आर्मी का फॉर्म नहीं भर पाया. पिछले कई सालों से आर्मी की तैयारी कर रहा था लेकिन कोई फायदा नहीं निकला. मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं. आई लव यू आर्मी. मां मुझे माफ करना. आई लव यू मां. माफ करना. जय हिंद." पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला विवेचना में ले लिया है.
रिश्तेदार के यहां पहुंचा और दे दी जान: कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिजोदा गांव में एक युवक ने अपने साढ़ू के घर जाकर आत्महत्या कर लिया. मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है. जांच के दौरान मृतक के भाई ने पुलिस को बताया, "मेरा भाई 26 तारीख को अपनी ससुराल में आयोजित एक भंडारे में शामिल होने बड़ौदी गया था. वह घर न लौटते हुए अपने साढ़ू के साथ उसके गांव चला गया. भाई के ससुर ने सुबह फोन कर मामले की जानकारी दी."
युवक ने घर में किया सुसाइड: एक अन्य घटना में कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा पंचायत में युवक ने अपने घर में ही सुसाइड कर लिया. जानकारी के अनुसार, वह बहुत शराब पीता था. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा और अपने कमरे में जाकर सो गयाा. सुबह जब परिजन उसको जगाने के लिए गए तो वह कमरे में निशक्त अवस्था में मिला. परिजन उसे लेकर तत्काल लुकवासा अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन संतुष्ट नहीं हुए और उसे शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए. यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. फिलहाल, लुकवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
Read More: क्राइम से जुड़ी अन्य खबरें |
सड़क हादसे में गई जान: गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित गांधी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक प्रहलाद को गंभीर चोट आई थी. उसे राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर कोलारस पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के अनुसार, नरवरिया निवासी प्रहलाद कोलारस जनपद पंचायत में ब्लॉक ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हुए थे. घटना के दौरान वे गायत्री कॉलोनी कोलारस से हाईवे स्थित गांधी पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे.