शिवपुरी: मिली जानकारी के अनुसार किरौली निवासी अर्जुन रावत अपनी बहन नवाब साहब कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है. युवक अपनी बहन को लेने के लिए जा रहा था. इसी दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव के काफिले वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक ड्राइवर गंभीर चोटें आई हैं. जिसका इलाज जारी है. घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी, सिटी कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. अभी तक इस मामले में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.
कोलारस शिवपुरी विधानसभा में सम्पन्न हुआ सरपंच-सचिव सम्मेलन: गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर केपी यादव द्वारा विधानसभावार सरपंच/सचिव सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी तारतम्य में आज कोलारस और शिवपुरी विधानसभा में सरपंच व सचिव सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आईटीआई कॉलेज कोलारस में सरपंच/सचिव सम्मेलन संपन्न हुआ. क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि "हमारा सौभाग्य है कि समाज ने यह उत्तरदायित्व हम को सौंपा है कि हम लोगों का भला कर सकें. नर सेवा ही नारायण सेवा है. संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने प्रत्येक नागरिक को अपनी सरकार चुनने का अधिकार दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप हम सभी जनप्रतिनिधि निर्वाचित होकर आज यहां विराजमान है.
MUST READ एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें |
भागवत कथा में सम्मिलित हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव: सांसद डॉक्टर केपी यादव सिंह निवास स्थित दिनेश रावत मंडल अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा के निवास पर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण के समापन समारोह में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर कथा व्यास से सांसद डॉक्टर केपी यादव ने आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की. इस अवसर पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान, हेमंत ओझा, रामजी व्यास, राज नारायण गुप्ता, मयंक दीक्षित वेदांश सविता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाह सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे.