शिवपुरी। कोटा -कानपुर फोरलेन पर घने कोहरे के कारण पांच गाड़ी आपस में टकरा गईं. कोहरे की वजह से एक यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली भी टकरा गई जिससे बस में सवार कई लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की बस के नीचे दबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, इस दुर्घटना में बस सवार करीब 12 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं दुर्घटना के बाद उनके पीछे आ रहे चार ट्रक और एक पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नहीं देख पाई और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों से टकरा गई.
कोहरे का कोहराम
कोहरा इतना ज्यादा था कि, कुछ फीट दूर तक ही साफ दिखाई नहीं दे रहा था. यही वजह थी कि पत्थर खदान से पत्थर लेकर जा रहे चालक दो ट्रैक्टर-ट्राली ग्राम करई गंगोरा के पास सड़क किनारे खड़े हो गए. इन ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना के कुछ ही देर बाद एक कंटेनर आया, कंटेनर के चालक ने अचानक से सड़क पर ट्रक खड़ा देखकर कंटेनर को रोड से नीचे उतार दिया. इस बीच सड़क पर आ रही यात्री बस को लोगों ने रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन बस चालक नहीं रुका, बस चालक ने सड़क अचानक ट्रक को खड़ा देखकर बस डिवाइडर पर चढ़ा दी, जिससे बस पलट गई. बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
धारः टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, युवक की मौत, देखें VIDEO
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था मृतक
हादसे का शिकार हुआ संतोष दीक्षित उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह अहमदाबाद में काम करता था और उत्तर प्रदेश में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित होने वाले शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया और उसकी जान चली गई. एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक शरीफ अहमद का कहना है कि उन्होंने बस को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन बस नहीं रुकी. बस चालक ने बस डिवाइडर पर चढ़ा दी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई.