ETV Bharat / state

Shivpuri Firing: दुष्कर्म पीड़िता की हत्या करने आरोपी ने की फायरिंग, बचाव करने आए युवक को लगी गोली

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 2:31 PM IST

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में फायरिंग का मामला सामने आया है. दरअसल दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता की हत्या की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी. लेकिन बीच बचाव करने आए उसके रिश्तेदार की जांघ में गोली लग गई. दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है, ऐसे में पुलिस को शक है कि युवक ने खुद ही गोली चलाई है.

Firing on rape victim in Shivpuri
फायरिंग में युवक को लगी गोली

फायरिंग में युवक को लगी गोली

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्योपुरा गांव में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या करने के लिए आरोपी ने फायरिंग कर दी. लेकिन बचाव करने आए एक युवक को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ''विवेचना के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

दुष्कर्म के आरोपी ने की फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, श्योपुरा निवासी एक युवती ने कुछ समय पहले दो युवक भरत तिवारी व वरुण परिहार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पुलिस ने भरत तिवारी को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वरुण परिहार फरार चल रहा था. पीड़िता के परिजनों के अनुसार वरुण परिहार अपने एक साथी के साथ दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचा और कट्टा निकालकर उसे गोली मारने का प्रयास किया. इसी दौरान दुष्कर्म पीड़िता की भाभी का भाई बीच-बचाव करने आ गया. उसने कट्टे की नाल पकड़कर नीचे करने का प्रयास किया, इसी दौरान कट्टे से निकली गोली उसकी जांघ को चीरते हुए निकल गई. मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस घटनाक्रम को संदिग्ध मानकर चल रही है.

पुलिस को संदेह, युवक ने खुद चलाई गोली: करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि ''दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है. ऐसे में यह भी हो सकता है की युवक ने गोली खुद ही चलाई हो, ताकि दूसरे पक्ष पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जा सके. हम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं, जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' बता दें कि पीड़िता के भाई और पिता पर भी आरोपी पक्ष ने गोली मारने के प्रयास का प्रकरण दर्ज करवाया था.

फायरिंग में युवक को लगी गोली

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्योपुरा गांव में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या करने के लिए आरोपी ने फायरिंग कर दी. लेकिन बचाव करने आए एक युवक को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ''विवेचना के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

दुष्कर्म के आरोपी ने की फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, श्योपुरा निवासी एक युवती ने कुछ समय पहले दो युवक भरत तिवारी व वरुण परिहार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पुलिस ने भरत तिवारी को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वरुण परिहार फरार चल रहा था. पीड़िता के परिजनों के अनुसार वरुण परिहार अपने एक साथी के साथ दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचा और कट्टा निकालकर उसे गोली मारने का प्रयास किया. इसी दौरान दुष्कर्म पीड़िता की भाभी का भाई बीच-बचाव करने आ गया. उसने कट्टे की नाल पकड़कर नीचे करने का प्रयास किया, इसी दौरान कट्टे से निकली गोली उसकी जांघ को चीरते हुए निकल गई. मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस घटनाक्रम को संदिग्ध मानकर चल रही है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

  1. पन्ना में अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत, देवेंद्रनगर में फैली सनसनी
  2. Chhatarpur Crime News: कांग्रेस नेताओं के बीच लेनदेन को लेकर विवाद, फायरिंग का वीडियो वायरल
  3. चंबल की शादी में फिर ताबड़तोड़ हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही SP ने तत्काल लिया एक्शन

पुलिस को संदेह, युवक ने खुद चलाई गोली: करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि ''दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है. ऐसे में यह भी हो सकता है की युवक ने गोली खुद ही चलाई हो, ताकि दूसरे पक्ष पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जा सके. हम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं, जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' बता दें कि पीड़िता के भाई और पिता पर भी आरोपी पक्ष ने गोली मारने के प्रयास का प्रकरण दर्ज करवाया था.

Last Updated : Jun 8, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.