शिवपुरी। पिछोर तहसील के अंर्तगत वीरा गांव में मिली सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 20 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है. साथ ही शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक यूवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है
जब्त शराब में कुछ राजस्थान की भी हैं
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वीरा गांव में 3 लोग अवैध देशी शराब बेचने का काम कर रहे थे. मिली सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा है और एक व्यक्ति टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है. मौके से 20 पेटी देशी शराब को जब्त किया गया है, जिसमें कुछ शराब राजस्थान की भी है.
ये भी पढ़ें: अवैध शराब पर एक्शन: 10 लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की किमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.