ETV Bharat / state

Shivpuri News: गोवंश से भरा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, फरार ट्रक चालक पर मामला दर्ज

कोलारस थाना क्षेत्र में पडोरा चौराहे के पास मध्य रात्रि को गोवंश से भरा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. वहीं, दूसरे मामले में गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित कोलारस क्रॉसिंग पर दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं.

Shivpuri News
गोवंश से भरा ट्रक हुआ हादसे का शिकार
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:51 AM IST

गोवंश से भरा ट्रक हुआ हादसे का शिकार

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बुधवार को दो हादसे हुए. पुलिस इन मामलों की जांच करने में जुटी हुई है. पहले मामले में कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे के पास मध्य रात्रि को गोवंश से भरा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो देखा कि उसमें गोवंश को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था. इस हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर सहित अन्य स्टाफ ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि ट्रक में कुल 44 गोवंश भरे हुए थे जिनमें से 10 गोवंश को मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि 34 गोवंश को धर्मपुरा आदर्श गौशाला में छोड़ा गया है, जहां गौशाला प्रबंधन इन गोवंशों का उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोलारस पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक पर पशुक्रूरता का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर दो बाइकों की भिड़ंतः वहीं, दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित कोलारस क्रॉसिंग पर दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक कोलारस से शिवपुरी की ओर जा रही थी, तो दूसरा बाइक चालक शिवपुरी से कोलारस की ओर आ रहा था. इस हादसे में विशाल आदिवासी रवि कुशवाह सहित 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Must Read:- हादसों से जुड़ी खबरें...

घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया: राहगीरों ने हादसे की जानकारी कोलारस पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पूरण खेड़ी टोल की एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के लिए लाया गया, लेकिन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गोवंश से भरा ट्रक हुआ हादसे का शिकार

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बुधवार को दो हादसे हुए. पुलिस इन मामलों की जांच करने में जुटी हुई है. पहले मामले में कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे के पास मध्य रात्रि को गोवंश से भरा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो देखा कि उसमें गोवंश को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था. इस हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर सहित अन्य स्टाफ ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि ट्रक में कुल 44 गोवंश भरे हुए थे जिनमें से 10 गोवंश को मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि 34 गोवंश को धर्मपुरा आदर्श गौशाला में छोड़ा गया है, जहां गौशाला प्रबंधन इन गोवंशों का उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोलारस पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक पर पशुक्रूरता का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर दो बाइकों की भिड़ंतः वहीं, दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित कोलारस क्रॉसिंग पर दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक कोलारस से शिवपुरी की ओर जा रही थी, तो दूसरा बाइक चालक शिवपुरी से कोलारस की ओर आ रहा था. इस हादसे में विशाल आदिवासी रवि कुशवाह सहित 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Must Read:- हादसों से जुड़ी खबरें...

घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया: राहगीरों ने हादसे की जानकारी कोलारस पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पूरण खेड़ी टोल की एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के लिए लाया गया, लेकिन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.