ETV Bharat / state

Shivpuri News:अस्पताल में लगे विद्युत बोर्ड में घुसा सांप, मची भगदड़, मुश्किल से आग पर पाया काबू

शिवपुरी के कोलारस स्थित लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में अचानक सांप घुस गया. सांप स्वास्थ्य केंद्र में लगे बिजली बोर्ड तक जा पहुंचा. बिजली के तारों में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया और एका एक शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग भड़क गई. वहीं बीएमओ नरेंद्र दांगी का कहना है कि लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. (shivpuri news) (snake in electricity board in shivpuri hospital) (snake in shivpuri hospital )

Shivpuri News
अस्पताल में लगे विद्युत बोर्ड में घुसा सांप
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:17 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील क्षेत्र के लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में एक सांप को देखने के बाद मरीजों सहित उनके अटेंडरों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान सांप स्वास्थ्य केंद्र में लगे बिजली बोर्ड तक जा पहुंचा. सांप ने जब बोर्ड के भीतर घुसने का प्रयास किया तो वह बिजली के तारों में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया. जिसे एकाएक शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग भड़क गई. (shivpuri news) (snake in electricity board in shivpuri hospital)

लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में नहीं अग्निशमन यंत्र: स्वास्थ्य केंद्र में भड़की आग को देखकर भर्ती मरीजों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक 108 एंबुलेंस खड़ी हुई थी, जिसके चालक ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करते हुए समय पर आग पर काबू पा लिया. लुकवासा नगर की आबादी लगभग बीस हजार की है, इसके अतिरिक्त आस पड़ोस में कम से कम 50 गांव ऐसे हैं. जहां के मरीज पहले लुकवासा के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं. इसके बावजूद सुरक्षा की दृष्टि के लिहाज से स्वास्थ्य केंद्र में एक भी अग्निशमन यंत्र चालू हालत में उपलब्ध नहीं था, ऐसी स्थिति में अगर एंबुलेंस चालक अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू नहीं पाता तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी.

अस्पताल में लगे विद्युत बोर्ड में घुसा सांप

Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

अग्निशमन यंत्रों को लाने के दिए गए ऑर्डर: बीएमओ नरेंद्र दांगी का कहना है कि लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. स्वास्थ्य केंद्र में नए अग्निशमन यंत्रों को लाने के लिए ऑर्डर भी कर दिए गए हैं. आगामी समय में इस व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे. (shivpuri news) (snake in electricity board in shivpuri hospital) (snake in shivpuri hospital )

शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील क्षेत्र के लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में एक सांप को देखने के बाद मरीजों सहित उनके अटेंडरों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान सांप स्वास्थ्य केंद्र में लगे बिजली बोर्ड तक जा पहुंचा. सांप ने जब बोर्ड के भीतर घुसने का प्रयास किया तो वह बिजली के तारों में दौड़ते करंट की चपेट में आ गया. जिसे एकाएक शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग भड़क गई. (shivpuri news) (snake in electricity board in shivpuri hospital)

लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में नहीं अग्निशमन यंत्र: स्वास्थ्य केंद्र में भड़की आग को देखकर भर्ती मरीजों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक 108 एंबुलेंस खड़ी हुई थी, जिसके चालक ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करते हुए समय पर आग पर काबू पा लिया. लुकवासा नगर की आबादी लगभग बीस हजार की है, इसके अतिरिक्त आस पड़ोस में कम से कम 50 गांव ऐसे हैं. जहां के मरीज पहले लुकवासा के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं. इसके बावजूद सुरक्षा की दृष्टि के लिहाज से स्वास्थ्य केंद्र में एक भी अग्निशमन यंत्र चालू हालत में उपलब्ध नहीं था, ऐसी स्थिति में अगर एंबुलेंस चालक अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू नहीं पाता तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी.

अस्पताल में लगे विद्युत बोर्ड में घुसा सांप

Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

अग्निशमन यंत्रों को लाने के दिए गए ऑर्डर: बीएमओ नरेंद्र दांगी का कहना है कि लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. स्वास्थ्य केंद्र में नए अग्निशमन यंत्रों को लाने के लिए ऑर्डर भी कर दिए गए हैं. आगामी समय में इस व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे. (shivpuri news) (snake in electricity board in shivpuri hospital) (snake in shivpuri hospital )

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.