शिवपुरी। जिले के भौंती थानांतर्गत ग्राम मुहार में सात साल का बच्चा सोमवार-मंगलवार की रात घर से लापता हो गया. बच्चे की गांव व आसपास तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बच्चे के स्वजनों को आशंका है कि उसका अपहरण किया गया है. जब बच्चे का पिता मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा तो वहां तैनात एसआई ने फरियादी को चांटा मार दिया. इसके चलते ग्रामीणों ने बुधवार सुबह बमेरा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. दिनभर सड़क पर बवाल मचा रहा. अंतत: जब पुलिस अधीक्षक ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया, तब ग्रामीण सड़क से हटे. पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.
दो लोगों से झगड़ा हुआ : सोमवार को ओमकार आदिवासी के बेटे का गांव के अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव से झगड़ा हो गया था. अभिषेक व धर्मेन्द्र ने उसकी मारपीट कर दी. इसके बाद ओमकार के बेटे ने मेला देखने गए अपने चाचा जालिम आदिवासी को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी. जालिम सिंह मेले से लौट कर आया और सात साल के बेटे को खेत पर पर बने घर पर छोड़कर जाटव समाज के लोगों से बातचीत करने चला गया. फोन लगाकर अभिषेक व धर्मेन्द्र को बुलाया और उन्हें थाने ले गया. रात में पुलिस ने एफआईआर करने से मना कर दिया और कहा कि सुबह आना तब कार्रवाई होगी.
पुलिस थाने में नहीं हुई सुनवाई : जालिम सिंह व उसके स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने धर्मेन्द्र व अभिषेक जाटव को छोड़ दिया. जालिम आदिवासी के अनुसार पुलिस के आश्वासन के चलते वह रात में भौंती ही रुक गए. मंगलवार सुबह उन्होंने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर कराई और लौटकर गांव आने लगे, तभी उसे उसकी पत्नी ने फोन करके बताया कि उनका बेटा घर से गायब है. उसका रात से कोई पता नहीं है. सब जगह उसकी तलाश कर ली, उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इस पर जालिम एक बार फिर थाने पहुंच गया और अपने बेटे की गुमशुदगी की बात पुलिस को बताई और अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही. इस पर थाने पर मौजूद एसआई ने पृथ्वीपाल ने उसे गालियां देते हुए उसमें चांटा मार दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
थाना प्रभारी ने ये कहा : ग्रामीणों के आक्रोशित होते ही एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया. ग्रामीणों के बीच पुलिस के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है कि हमने झगड़े वाले मामले में आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा बच्चे के मामले में गुमशुदगी कायम है. जिन लोगों पर वह संदेह जता रहे हैं, हमने उन्हें संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए उठा लिया है. उम्मीद है कि हम जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे.