शिवपुरी। जिले में इस वर्ष हुई अतिवृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है. किसानों को मुआवजा, समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भुगतान करने और पिछले साल ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर में आमरण अनशन शुरू किया है. प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि पिछोर क्षेत्र में किसानों की बड़ी समस्या है. यहां शिवराज सिंह चौहान किसानों को अपना भगवान कहते हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. (shivpuri news) (farmers crop damage due to hailstorm) ( pritam lodhi sitting on hunger strike)
ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल: प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि पिछले साल ओलावृष्टि से किसानों की फसल नष्ट हो चुकी थी, जिसका मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया गया. इस वर्ष भी अतिवृष्टि से किसानों की फसल नष्ट हुई है, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा न तो किसानों के खेतों में जाकर सर्वे किया न ही मुआवजे की कोई बात की है. यहां तक की किसानों द्वारा गेहूं खरीदी का पैसा अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है. किसान बहुत ही मुश्किल हालात में अपना जीवन यापन कर रहे है.
मांग पूरी ना होने तक आमरण अनशन पर प्रीतम लोधी: बीजेपी से निष्कासित नेता लोधी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कुछ दिन पहले एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था, पर ज्ञापन देने के बाद किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया. इसलिए मुझे किसानों की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. अब जब तक किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है, तब तक यह आमरण अनशन अनिश्चितकालीन चलेगा. (shivpuri news) (farmers crop damage due to hailstorm) ( pritam lodhi sitting on hunger strike)