शिवपुरी। जिले की कोलारस जनपद पंचायत की नेतवास ग्राम पंचायत के भट्टूआ गांव में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां एक आशा कार्यकर्ता की लापरवाही की वजह से एक गर्भवती महिला की जान आफत में आ गई. महिला को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे मामले में मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की छुट्टी कराने के एवज में अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है
आशा कार्यकर्ता ने दी एक्सपायरी दवा: कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती पत्नी कविता का इलाज करा रहे भट्टूआ निवासी मजबूत सिंह रावत ने बताया कि उसकी पत्नी 5 माह की गर्भवती है, पत्नी कविता रावत को आंगनबाड़ी में पांचवे माह में लगने वाला टीटी का इंजेक्शन एएनएम ने माह के शुरुआती शुक्रवार को लगाया था. इस इंजेक्शन के साथ ही आशा कार्यकर्ता सिया रावत उसे फोलिक एसिड की 60 टेबलेट खाने को दी गई थी. कई दिनों तक इन टेबलेट को खाने के बाद उसकी पत्नी कविता की तबीयत बिगड़ गई. पति उसे इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा. तब उसे पता चला कि जो टेबलेट उसकी पत्नी खा रही थी, वह एक्सपायर हो चुकी है. जिसके चलते उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी.
शिवपुरी में महिला नसबंदी शिविर, टारगेट को लेकर भिंड़ी आशा कार्यकर्ता और सहायिका
आशा कार्यकर्ता की लापरवाही: जब इसकी शिकायत उसने आशा कार्यकर्ता से की तो उसने शिकायत अनसुनी कर दी. आशा कार्यकर्ता द्वारा बरती गई लापरवाही की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी, जिसे बंद कराने का दबाव भी आशा कार्यकर्ता द्वारा बनाया जा रहा है. इस मामले में एक और खुलासा हुआ है, जिसमें जो आयरन के नाम की एक्सपायरी गोली गर्भवती महिला को थमाई गई थी, वह गोली तीन माह की गर्भवती महिला को दी जाती है. पांच माह की गर्भवती महिला को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां दी जानी थी, जबकि गर्भवती महिला को फोलिक एसिड की एक्सपायरी गोलियां थमा दी गई. मामले में कोलारस बीएमओ नरेंद्र दांगी का कहना है कि अगर आशा कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिला को आयरन की गोली देने में लापरवाही बरती गई है तो उस पर जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वसूली करते युवक को पकड़ा: शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की छुट्टी कराने के एवज में अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है. जिले के मेडिकल कॉलेज में अवैध रूप से मरीजों से सुविधा शुल्क बसूलने का मामला सामने आया है. बता दें सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज को सुविधा देने के नाम पर पैसों की वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज उपचारित मरीजों के अटेंडरों से शिकायत मिली थी कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के अटेंडरों के साथ धोखाधड़ी कर एक युवक मरीज की छुट्टी कराने के नाम से मरीज से पैसों की मांग कर रहा था. मौके पर पुलिस को पहुंचा कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी ने अपना नाम नबाब सिंह यादव कुअंरपुर बताया है. आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की छुट्टी कराने के नाम पर तीन सौ रुपए की मांग कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.