शिवपुरी। जिले का बहुचर्चित पोहरी एसडीएम रीडर सुसाइड केस का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया.मामले में जांच के बाद पुलिस ने एसडीएम की रीडर के प्रेमी बीएसएफ शिवपुरी 18वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक जयवीर भार्गव के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है.पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.पुलिस जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. (shivpuri love cheating suicide) (shivpuri sdm reader case revealed)
जाने क्या है पूरा घटनाक्रमः छह अक्टूबर की सुबह पोहरी तहसील कार्यालय में पदस्थ एसडीएम की रीडर का शव कस्बे की ब्लॉक कॉलोनी में स्थित उनके सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. रीडर ने सरकारी आवास में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.मृतिका दो बच्चों की मां होने के साथ विधवा भी थी. उसे पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. पुलिस ने मौके से मृतिका की डायरी और मोबाइल जब्त कर केस कायम कर जांच शुरू कर दी थी. (shivpuri sdm reader case revealed) (Case registered against Jaiveer for rap)
Bhopal Rape अमर बनकर अकरम ने किया महिला से दुष्कर्म, आधार कार्ड से हुआ खुलासा, जाने कैसे दिया धोखा
डायरी और मोबाइल ने खोला आत्महत्या का राजः पुलिस को मृतिका के कमरे से मिली डायरी के तीन पन्नों में सुसाइड नोट और मोबाइल से पता चला है कि वह बीएसएफ बटालियन में पदस्थ आरक्षक जयवीर भार्गव से प्रेम करती थी. डायरी के अनुसार जयवीर ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. यौन शोषण करने बाद में वह शादी से मुकर गया. कहने लगा जहां माता-पिता कहेंगे, वहीं शादी करूंगा. प्रेमी से प्यार में मिले इस धोखे से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या ली थी. पुलिस ने डायरी और मोबाइल के आधार पर मामले की जांच कर आरोपी आरक्षक के विरुद्ध धारा 376 दुष्कर्म और धारा 506 आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है.पोहरी थाना के एएसआई पवन शर्मा ने बताया कि प्यार में धोखा मिलने पर ही एसडीएम की रीडर ने दी थी जान. पुलिस ने जांच के बाद प्रेमी आरक्षक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. (Case registered against Jaiveer for rape)