ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: पत्नी की हत्या करने वाले पति को उम्रकैद, शिवपुरी में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

शिवपुरी जिले के विशेष न्यायाधीश रामवलिास गुप्ता ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले सुनाया. अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया है. अर्थदंड न देने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक बीडी राठौर ने की.

Life imprisonment to husband in Shivpuri
शिवपुरी में पति को आजीवन कारावास
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:02 PM IST

शिवपुरी। अभियोजन के अनुसार 16 जून 2021 को कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौर में फरियादी आनंद केवट ने थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई कि उसे गांव के नरेंद्र लोधी एवं शिशुपाल आदिवासी ने बताया है कि चंद्रभान उर्फ चंदन ने अपने घर में ही अपनी पत्नी धनकोबाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना उपरांत सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश किया. प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपित को आजीवन करावास एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भड़ौताचक्क में एक महिला ने अपने ही खेत पर आत्महत्या की कोशिश की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहा उसका उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति मदन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की "'मेरे घर पर मेहमान आए हुए थे, मेरी पत्नी मीना उनके लिए पोहा बना रही थी. इसी दौरान कमरे के पीछे जाकर ?उसने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली से उसे कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.''

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

महिला पर आत्मा का साया: मदन ने बताया कि "उसकी पत्नी पर किसी आत्मा का साया है. उसकी पत्नी लगभग 2 साल से परेशान थी. पत्नी कभी भी उल्टी सीधी हरकतें करने लगती है. अब तक पर 40-50 हजार रुपए वह झाड़-फूंक वाली पूजा में खर्च कर चुका हैं. कुछ समय तक तो उसको आराम मिलता रहा, पर आज उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.'' कोलारस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. महिला ने किन कारणों के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया है उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

शिवपुरी। अभियोजन के अनुसार 16 जून 2021 को कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौर में फरियादी आनंद केवट ने थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई कि उसे गांव के नरेंद्र लोधी एवं शिशुपाल आदिवासी ने बताया है कि चंद्रभान उर्फ चंदन ने अपने घर में ही अपनी पत्नी धनकोबाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना उपरांत सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश किया. प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपित को आजीवन करावास एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भड़ौताचक्क में एक महिला ने अपने ही खेत पर आत्महत्या की कोशिश की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहा उसका उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति मदन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की "'मेरे घर पर मेहमान आए हुए थे, मेरी पत्नी मीना उनके लिए पोहा बना रही थी. इसी दौरान कमरे के पीछे जाकर ?उसने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली से उसे कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.''

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

महिला पर आत्मा का साया: मदन ने बताया कि "उसकी पत्नी पर किसी आत्मा का साया है. उसकी पत्नी लगभग 2 साल से परेशान थी. पत्नी कभी भी उल्टी सीधी हरकतें करने लगती है. अब तक पर 40-50 हजार रुपए वह झाड़-फूंक वाली पूजा में खर्च कर चुका हैं. कुछ समय तक तो उसको आराम मिलता रहा, पर आज उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.'' कोलारस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. महिला ने किन कारणों के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया है उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.