शिवपुरी/दतिया। जिले में चोरों के हौसले बुलंदियों पर हैं. एक माह में चोर कई घरों को अपना निशाना बना चुके हैं. गत माह चोरों ने लक्ष्मण पुरा के वर्तमान सरपंच के घर में चोरी को अंजाम दिया था. (Datia Bus ownershouse stolen) बीती रात चोरों ने बस मालिक के घर को टारगेट बनाया. चोर यादव बस के संचालक नरेश यादव के घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर तिजोड़ी उठाकर ले गए हैं. शिवपुरी में 1 करोड़ की बेशकीमती 2 मूर्तियां बरामद की गई है.
पुलिस ने किया मौका मुयायना: नरेश के मुताबिक वह रात में अपने खेत पर गए हुए थे तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. नरेश के अनुसार घर पर सिर्फ महिलाएं थीं जो अपने कमरों में सो रहीं थीं. तिजोरी में एक से डेढ़ किलो सोना लगभग चार किलो चांदी एवं 18 लाख रुपए रखे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए और मौका मुयायना किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का कहना है कि चोरी की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग टीमें बनाई हैं, शीघ्र ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगे.
मूर्ती चोर गिरफ्तार: शिवपुरी में ही कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को गुना जिले के जामनेर थाने के बूडीवरसत मंदिर धर्मशाला से चोरी गई 1 करोड़ की बेशकीमती 2 मूर्तियां बरामद की हैं. पुलिस ने इसके साथ ही दो मूर्ति तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी रामहेत यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूड थाना सिरसौद जिला शिवपुरी एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी से मुखबिर की सूचना पर से उस समय बरामद की जब आरोपी इन मूर्तियों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे.
घर में लगी भीषण आग: शिवपुरी में ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्टम गेट खारे कुआं के पास एक घर मे भीषण आग लग गई. घर में आग की लपटों उठता देख इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. जिसमें घर में आग लगी थी उस समय घर में अकेली एक बुजुर्ग महिला थी. समय रहते बुजुर्ग महिला को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया गया लेकिन घर में रखी नगदी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
Satna होटल में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, लगी भयानक आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: घर के सदस्य भानु शर्मा ने बताया कि, अचानक घर में शॉर्ट सर्किट हुआ. इसके बाद फ्रिज का कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया. कमरों में भड़की आग के चलते घर में रखे कपड़े एवं अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. इसके अतिरिक्त घर में सोने चांदी के जेवरात भी जलकर खाक हो गए हैं. साथ ही घर में पचास हजार रुपए नगद भी रखे थे. वह भी जल कर खाक हुए हैं. आगजनी की इस घटना से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में समय रहते घर में रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया नहीं तो इससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी. भानू शर्मा का कहना है कि फायर ब्रिगेड के आने में काफी देर लगी थी. अगर समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो नुकसान को बचाया जा सकता था.