शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर लेवा ग्राम में स्थित हीरामन बाबा का प्राचीन देव स्थान है. जहां दूर दूर लोग पीलिया नामक रोग से मुक्ति के लिए आते हैं. इस देव स्थान की मान्यता है कि मंदिर की पांच परिक्रमा करने व भभूति लगाने मात्र से पीलिया रोग से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है. अमूमन हर चौहदस व गणेश चतुर्थी पर लोग यहां आते हैं. वर्ष में एक बार गणेश चतुर्थी के दिन बीमारी से पीड़ित व मुक्ति पा चुके लोगों का यहां आकर दर्शन करने का विशेष महत्व माना गया है. Jaundice is cured by applying Bhabhut
मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब: गणेश चतुर्थी पर यहां हर वर्ष की तरह इस साल भी मेले का आयोजन हुआ. इस मेले में दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद चढ़ाया. मंदिर की परिक्रमा लगाई और बाबा के दर्शन किए. गणेश चतुर्थी पर बुधवार सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक अनवरत चला. मेले में करीबन 20 हजार लोगों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका. Devotees reached Hiraman Baba fair
भक्तों की आस्था के प्रतीक हैं हीरामन बाबा: एक दशक पहले तक हीरामन बाबा के स्थान पर बहुत कम लोग आते थे. लेकिन इस स्थान की प्रसिद्धि कुछ साल में दूर-दूर तक फैल गई है और हीरामन बाबा लोगों की आस्था के प्रतीक बन गए. लोगों को विश्वास है कि हीरामन बाबा के दर्शन कर प्रार्थना करने से उनका पीलिया रोग सही हो जाएगा. इसी उम्मीद के साथ यहां कोलारस क्षेत्र ही नहीं शिवपुरी, ग्वालियर, झांसी, दतिया, ईशागढ़, अशोकनगर, गुना, राजस्थान के कोटा, बांरा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पहले यहां आने के लिए ऊबड़-खाबड़ रास्ता हुआ करता था, लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां सड़कों का जाल फैल चुका है.
Ganesh Chaturthi 2022 गुना में गणेश चतुर्थी की धूम, घर-घर विराजे विघ्नहर्ता, एक अनोखी प्रतिमा ने खींचा ध्यान
लंबा लगा जाम, 5 किलोमीटर पैदल चल पहुंचे श्रद्धालु: कोलारस के ग्राम लेवा में हीरामन बाबा के मंदिर पर आयोजित मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सिंगल पट्टी सड़क होने के कारण यहां जाम की स्थिति निर्मित हुई. कई लोग निजी कार तो कई ग्रामीण ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित लोडिंग वाहनों में बैठकर मेले में आए. इसके चलते जाम के हालात दिन भर बने रहे. हालांकि कोलारस थाना पुलिस सहित शिवपुरी से भी अतिरिक्त पुलिस को मेले की व्यवस्था संभालने के लिए पहुंचाया गया था. परंतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के चलते जाम कंट्रोल नहीं हो सका. इसी के चलते मेले में पहुंचने वाले वाहनों को लेवा ग्राम से 5 किलोमीटर दूर ही रुकवा दिया गया. जहां से महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग पैदल ही 5 किलोमीटर का सफर कर मंदिर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें फिर 5 किलोमीटर का पैदल सफर कर वापस आना पड़ा.
Ganesh Chaturthi 2022, Shivpuri Hiraman Baba Temple, Jaundice is cured by applying Bhabhut, Devotees reached Hiraman Baba fair