ETV Bharat / state

Marriage in Police Station युवक और युवती राजी, पुलिस ने थाने में करा दी शादी - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी जिले में घर वाले शादी के लिए नहीं माने तो युवक युवती घर से ही भाग गए. लेकिन वह अपनी मंजिल तक पहुंचते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया, जिसके बाद परिजनों ने दोनों की शादी को रजामंदी दे दी. थाना परिसर में ही दोनों की वरमाली हई. Shivpuri latest news, Girl boy ran away from home, Marriage in Shivpuri police station

Marriage in Shivpuri police station
शिवपुरी में थाने में शादी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 2:18 PM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाने में दो प्रेमियों के अनोखे प्रेम विवाह का मामला सामने आया है. घर से भागकर जा रहे युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों शादी की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाते हुए शादी कर ली.

प्रेमी जोड़े की थाने में हुई शादी

प्रेमिका का भगाकर ले जा रहा था प्रेमी: जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पिछोर थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा. जिसके पीछे एक युवती बैठी हुई थी. दोनों प्रेमियों को पकड़कर पुलिस पिछोर थाने ले आई. पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं और हमारे परिवार वाले हमारी शादी नहीं कराना चाहते हैं. इसलिए हम लोग घर से भाग गए.

महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था प्यार: उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के घिसोली के रहने वाले आंनद केवट ने बताया वह मजदूरी करने महाराष्ट्र के पुणे में गया था. जहां उसकी मुलाकात अशोकनगर जिले के कदवाया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. युवती अपने माता-पिता के साथ मजदूरी करने पुणे गई थी. पुणे में उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आंनद केवट ने बताया एक दिन युवती के परिजनों को उन दोनों के प्यार के बारे में जानकारी लग गई. जब दोनों ने शादी करने की बात बताई तो परिजन राजी नहीं हुए और अपनी बेटी को पुणे से वापस अपने गांव ले गए.

नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

भागकर करने जा रहे थे शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार: आनंद केवट ने बताया कि जब युवती के परिजन शादी को राजी नहीं हुए तो उन दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया. तय योजना के तहत वह मोटरसाइकिल से कदवाया पहुंचा जहां से वह अपनी प्रेमिका को लेकर भाग रहा था. इसी दौरान पिछोर थाना पुलिस ने उन्हें रात्रि गस्ती के दौरान पकड़ लिया और थाने ले गई. जहां दोनों ने मिलकर अपनी पूरी कहानी थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को सुनाई.

थाने से वरमाला पहनाकर किया विदा: थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं. युवती के परिजनों को पिछोर थाने में बुलवाया गया था. जब उन्हें समझाया गया तो उन्होंने शादी के लिए सहमति दे दी. इसके बाद दोनों प्रेमियों की थाने में वरमाला हुई.
Shivpuri latest news, Girl boy ran away from home, Marriage in Shivpuri police station

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाने में दो प्रेमियों के अनोखे प्रेम विवाह का मामला सामने आया है. घर से भागकर जा रहे युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों शादी की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाते हुए शादी कर ली.

प्रेमी जोड़े की थाने में हुई शादी

प्रेमिका का भगाकर ले जा रहा था प्रेमी: जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पिछोर थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा. जिसके पीछे एक युवती बैठी हुई थी. दोनों प्रेमियों को पकड़कर पुलिस पिछोर थाने ले आई. पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं और हमारे परिवार वाले हमारी शादी नहीं कराना चाहते हैं. इसलिए हम लोग घर से भाग गए.

महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था प्यार: उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के घिसोली के रहने वाले आंनद केवट ने बताया वह मजदूरी करने महाराष्ट्र के पुणे में गया था. जहां उसकी मुलाकात अशोकनगर जिले के कदवाया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. युवती अपने माता-पिता के साथ मजदूरी करने पुणे गई थी. पुणे में उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आंनद केवट ने बताया एक दिन युवती के परिजनों को उन दोनों के प्यार के बारे में जानकारी लग गई. जब दोनों ने शादी करने की बात बताई तो परिजन राजी नहीं हुए और अपनी बेटी को पुणे से वापस अपने गांव ले गए.

नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

भागकर करने जा रहे थे शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार: आनंद केवट ने बताया कि जब युवती के परिजन शादी को राजी नहीं हुए तो उन दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया. तय योजना के तहत वह मोटरसाइकिल से कदवाया पहुंचा जहां से वह अपनी प्रेमिका को लेकर भाग रहा था. इसी दौरान पिछोर थाना पुलिस ने उन्हें रात्रि गस्ती के दौरान पकड़ लिया और थाने ले गई. जहां दोनों ने मिलकर अपनी पूरी कहानी थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को सुनाई.

थाने से वरमाला पहनाकर किया विदा: थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं. युवती के परिजनों को पिछोर थाने में बुलवाया गया था. जब उन्हें समझाया गया तो उन्होंने शादी के लिए सहमति दे दी. इसके बाद दोनों प्रेमियों की थाने में वरमाला हुई.
Shivpuri latest news, Girl boy ran away from home, Marriage in Shivpuri police station

Last Updated : Sep 11, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.