अशोकनगर/शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का ग्राम गुहासा निवासी चार लोगों ने अपहरण कर रात भर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे अशोकनगर जिले के साडोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंझा के पास फेंक कर भाग गए. महिला के निजी अंगों पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरेापितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया है.
चार लोगों ने किया अपहरण, गैंगरेप: जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गुहासा की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़िता कुछ समय से बदरवास में रह रही है. पीड़िता के अनुसार वह शनिवार को उपचार कराने के लिए आनंदपुर ट्रस्ट के सुखपुर हॉस्पिटल में आई थी, इसी दौरान शाम करीब चार बजे उसके गांव के चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. वह उसे एक सफेद कार में पूरी रात सड़क पर घूमाते रहे और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के अनुसार आरोपितों ने इस हद तक हैवानियत की कि उसके निजी अंगों में चोट पहुंचाकर उसे लहूलुहान कर दिया.
निजी अंगों पर पहुंचाई चोट: महिला अशोकनगर के ग्राम रेंझा मियांपुर गांव के पास एक खेत में लहुलुहान हालत में पड़ी मिली. खेत में महिला के पड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाढौरा भेजकर उसे प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल अशोकनगर रैफर कर दिया गया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आराेपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित गंभीर चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.
गैंगरेप के आरेापी हत्या के मामले में हैं गवाह: अगर इस पूरे मामले की गहराई में जाएं तो पीड़िता का पति ग्राम गुहासा में हुई एक हत्या के मामले में आरोपित है. वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है. महिला ने जिन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है, वह सभी लोग हत्या के मामले में गवाह हैं और मृतक के रिश्तेदार हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस बात की भी संभावना है कि पीड़िता और उसके पति ने हत्या के मामले में गवाहों पर दबाब बनाने के लिए इस तरह का आरोप लगाकर उनके विरूद्ध मामला दर्ज करवाया हो, ताकि वह हत्या के मामले में न्यायालय में गवाही न दें.
महिला की हुई मेडिकल जांच: सूचना पर एसडीओपी विवेक शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि ''महिला ने चार लोगों पर गैंगरेप के आरोप लगाए हैं. महिला के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल महिला को सब इंस्पेक्टर के साथ जिला अस्पताल भिजवाया गया है. जहां महिला की मेडिकल जांच कर बयान लिए जाएंगे. बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई है.एसडीओपी ने बताया कि 1 साल पहले महिला के पति ने गांव के बादाम लोधी की हत्या कर दी थी. उसी मामले में गवाह हा देवेंद्र लोधी है. और बाकी दो लोग उसी के परिवार के हैं.पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
यह कहना है पुलिस का: मामले की जांच कर रहे एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि ''सूचना मिली थी कि किसी खेत में महिला गंभीर हालत में मौजूद है. जिसके बाद हम भी मौके पर पहुंचे महिला के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई है.'' एसडीओपी ने बताया कि ''1 साल पहले महिला के पति ने गांव के बादाम लोधी की हत्या कर दी थी. उसी मामले में आरोपी गवाह है, बाकी दो लोग उसी के परिवार के हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''