ETV Bharat / state

Shivpuri News: दबंग ने रात भर कराया काम, मजदूरी मांगने पर किसानों को लाठियों से पीटा - Shivpuri News

शिवपुरी में मजदूरी के पैसे मांगने पर खेत मालिक ने 4 आदिवासी किसानों को लाठियों से पीटा, फिलहाल पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Shivpuri farmer beaten up by field owner
शिवपुरी में किसान की पिटाई
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 2:00 PM IST

शिवपुरी। जहां एक ओर पूरा देश आज बाल दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी से बाल शोषण जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गढ़ी बरोद कॉलोनी के चार आदिवासी मजदूर किशोरों से एक दबंग ने रात भर अपने खेत पर थ्रेसर से धान निकलवाई और जब सुबह पीड़ितों ने काम की मजदूरी मांगी तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी. राहत की बात है कि मजदूर किशोरों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई ली, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मजदूरी मांगने पर किसानों को लाठियों से पीटा

पहले कराया काम फिर बरसाईं लाठियां: जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ी बरोद कॉलोनी मे निवासरत पीड़ित ने बताया कि, जब वो अपने घर पर था तो पटपरा के राम अवतार गुर्जर ने उसके यहां रातभर को थ्रेसर से धान निकालने की मजदूरी को तय की थी. बातचीत के बाद पीड़ित अपने तीन साथियों को लेकर काम करने पहुंचा, जहां रात भर काम करने के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे जब मजदूर किशोरों ने आरोपी से मजदूरी के पैसे मांगे तो रामवतार गुर्जर ने बोला कि, अभी और काम करो, तब जाने दूंगा. इस पर चारों मजदूरों ने कहा कि, हमारी काम करने की बात सुबह 6 बजे तक की थी, अब हम थक गए हैं घर जाने दो. बस इसी बात पर राम अवतार गुर्जर भड़क गया और गालियां देना शुरू कर दीं. जब पीड़ितों ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने चारों पर लाठी उठाकर मारना पीटना शुरू कर दिया.

Shivpuri BJP नेता बोले- सांसद मेरे खास, यहां नहीं चलता पुलिस का वारंट, होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर पीटा

जांच में जुटी पुलिस: मारपीट के दौरान ही जैसे-तैसे किशोरों ने भागकर अपनी जान बचाई, बाद में पीड़ितों के परिजनों ने मामले की सूचना सहरिया समाज के हितों के लिए कार्य करने वाली संस्था सहरिया क्रांति को दी, जिसकी मदद से शिकायत सुरवाया थाने तक पहुचाई गई. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी। जहां एक ओर पूरा देश आज बाल दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी से बाल शोषण जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गढ़ी बरोद कॉलोनी के चार आदिवासी मजदूर किशोरों से एक दबंग ने रात भर अपने खेत पर थ्रेसर से धान निकलवाई और जब सुबह पीड़ितों ने काम की मजदूरी मांगी तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी. राहत की बात है कि मजदूर किशोरों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई ली, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मजदूरी मांगने पर किसानों को लाठियों से पीटा

पहले कराया काम फिर बरसाईं लाठियां: जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ी बरोद कॉलोनी मे निवासरत पीड़ित ने बताया कि, जब वो अपने घर पर था तो पटपरा के राम अवतार गुर्जर ने उसके यहां रातभर को थ्रेसर से धान निकालने की मजदूरी को तय की थी. बातचीत के बाद पीड़ित अपने तीन साथियों को लेकर काम करने पहुंचा, जहां रात भर काम करने के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे जब मजदूर किशोरों ने आरोपी से मजदूरी के पैसे मांगे तो रामवतार गुर्जर ने बोला कि, अभी और काम करो, तब जाने दूंगा. इस पर चारों मजदूरों ने कहा कि, हमारी काम करने की बात सुबह 6 बजे तक की थी, अब हम थक गए हैं घर जाने दो. बस इसी बात पर राम अवतार गुर्जर भड़क गया और गालियां देना शुरू कर दीं. जब पीड़ितों ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने चारों पर लाठी उठाकर मारना पीटना शुरू कर दिया.

Shivpuri BJP नेता बोले- सांसद मेरे खास, यहां नहीं चलता पुलिस का वारंट, होमगार्ड सैनिक को बंधक बनाकर पीटा

जांच में जुटी पुलिस: मारपीट के दौरान ही जैसे-तैसे किशोरों ने भागकर अपनी जान बचाई, बाद में पीड़ितों के परिजनों ने मामले की सूचना सहरिया समाज के हितों के लिए कार्य करने वाली संस्था सहरिया क्रांति को दी, जिसकी मदद से शिकायत सुरवाया थाने तक पहुचाई गई. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.