शिवपुरी। कोलारस थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ौरा क्षेत्र में पुरानी कलारी के सामने एक कार और उसके साथ चल रहे आईसर कंपनी के मिनी ट्रक में अवैध रूप से डोडा चूरा को भरकर ले जाया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों वाहनों को चेक किया तो उसमें 23 कट्टे डोडा चूरा के रखे मिले. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला कुरुक्षेत्र निवासी जतिन दीवान, शीशपाल गुप्ता और जिला करनाल निवासी शीशपाल गुप्ता एवं राजेश कुमार के रूप में हुई है.
सैंपल दिखाने के लिए होता था कार का इस्तेमाल: पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों शातिर तस्कर, कार में डोडा चूरे का सैंपल रखकर चलते थे और हाईवे पर पड़ने वाले होटल-ढाबों पर कार से सैंपल निकालकर होटल संचालकों को दिखाते थे, डोंडा चूरे पसंद आने पर ट्रक में से डोडा चूरा निकाल कर आसानी से होटल संचालकों को सुपुर्द कर देते थे.
शक न हो इसलिए ट्रक में भरा रहता था गृहस्थी का सामान: चारों शातिर तस्कर मिनी ट्रक में गृहस्थी का सामान भरकर चलते थे. उसी गृहस्थी के सामान के बीच वह डोडा चूरा के खेप को दबाकर रखते थे, जिससे किसी को शक ना हो सके. पुलिस ने भी जब पहले ट्रक की तलाश ली तो वह भी हक्की बक्की रह गई थी क्योंकि वाहन में गृहस्थी का सामान भरा हुआ था. वाहन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि किसी की गृहस्थी का सामान एक जिले से दूसरे जिले ले जाया जा रहा होगा. परंतु पक्की सूचना के बाद पुलिस ने जब मिनी ट्रक की जांच की तो उसमें 12 लाख कीमत का 300 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ.
(Shivpuri Crime News) (300 kg Doda sawdust Recovered in Shivpuri) (4 Smugglers Arrested in Shivpuri)