ETV Bharat / state

प्यार में कई बार मिला धोखा तो बन गया बेवफा चायवाला, पढ़ें अजब प्रेम की गजब कहानी - एमपी में बेवफा चायवाला

शिवपुरी के एक शख्स को कई बार प्यार में मिला धोखा तो उसने इसकी भी ब्रांडिंग कर डाली. दिलजले आशिक ने बेवफा चायवाले के नाम से टी स्टॉल खोल दी. पढ़िए इस शख्स के बेवफा चायवाला बनने की कहानी.

shivpuri bewafa chaiwala cheated in love
शिवपुरी बेवफा चायवाले को प्यार में मिला धोखा
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:52 PM IST

शिवपुरी बेवफा चायवाला

शिवपुरी। प्यार में जब लोगों को धोखा मिलता है तो वे जीने की उम्मीद छोड़ देते हैं. कई लोग तो इस दौरान डिप्रेशन के शिकार भी हो जाते हैं, लेकिन शिवपुरी के पवन कुशवाह ने ऐसा कुछ नहीं किया. बल्कि उन्होंने बेवफाई को कॉन्सेप्ट बनाकर उसकी ब्रांडिंग करते हुए 'बेवफा चायवाला' नाम से एक टी स्टॉल खोल ली. अब इस चाय की चुसकी लेने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

इसलिए रखा ऐसा नाम: शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे स्थित बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान इन दिनों अपने अनोखे नाम की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. जो भी इस दुकान के नाम को पढ़ता है, एक बार रुककर सोचता जरुर है कि आखिर ऐसा क्या है, जो चायवाले ने अपनी दुकान का नाम ऐसा रखा है. दरअसल, चाय वाले ने अपनी दुकान का नाम 'बेवफा चायवाला' रखा है. दुकानदार से जब इस नाम को लेकर पूछा गया तो उसने बताया कि इसकी भी एक खास वजह है. दिलजले आशिक ने कहा, "प्रेमिका से प्यार में मिला धोखा और बेवफाई से खफा होकर मैंने अपनी चाय की दुकान का नाम 'बेवफा चायवाला' रख दिया." इस दुकान के नाम की वजह से लोग यहां पहुंचकर चाय की चुसकी ले रहे हैं.

Must Read:

प्यार की दास्तान: पवन कुशवाह ने अपनी लव स्टोरी को इस दुकान से जोड़ते हुए बताया कि उसे कई बार प्यार में धोखे मिले हैं. पवन ने बताया, "मैंने पहले एक लड़की से प्यार किया तो उसने मुझे धोखा दे दिया. 3-4 महीने बाद मुझे फिर एक लड़की से प्यार हो गया, उसने भी कुछ दिनों बाद मुझे धोखा दे दिया. हद तो तब हो गई जब मुझे 7-8 महीने बाद एक और लड़की से प्यार हो गया और उसने भी मुझे धोखा दे दिया. इसके बाद से ही मेरा प्यार-मोहब्बत से विश्वास ही उठ गया है. इसी वजह से मैंने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया. दुकान को अलग पहचान मिले इसके लिए मैंने टी-स्टॉल का नाम बेवफा चायवाला रखा."

शिवपुरी बेवफा चायवाला

शिवपुरी। प्यार में जब लोगों को धोखा मिलता है तो वे जीने की उम्मीद छोड़ देते हैं. कई लोग तो इस दौरान डिप्रेशन के शिकार भी हो जाते हैं, लेकिन शिवपुरी के पवन कुशवाह ने ऐसा कुछ नहीं किया. बल्कि उन्होंने बेवफाई को कॉन्सेप्ट बनाकर उसकी ब्रांडिंग करते हुए 'बेवफा चायवाला' नाम से एक टी स्टॉल खोल ली. अब इस चाय की चुसकी लेने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

इसलिए रखा ऐसा नाम: शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे स्थित बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान इन दिनों अपने अनोखे नाम की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. जो भी इस दुकान के नाम को पढ़ता है, एक बार रुककर सोचता जरुर है कि आखिर ऐसा क्या है, जो चायवाले ने अपनी दुकान का नाम ऐसा रखा है. दरअसल, चाय वाले ने अपनी दुकान का नाम 'बेवफा चायवाला' रखा है. दुकानदार से जब इस नाम को लेकर पूछा गया तो उसने बताया कि इसकी भी एक खास वजह है. दिलजले आशिक ने कहा, "प्रेमिका से प्यार में मिला धोखा और बेवफाई से खफा होकर मैंने अपनी चाय की दुकान का नाम 'बेवफा चायवाला' रख दिया." इस दुकान के नाम की वजह से लोग यहां पहुंचकर चाय की चुसकी ले रहे हैं.

Must Read:

प्यार की दास्तान: पवन कुशवाह ने अपनी लव स्टोरी को इस दुकान से जोड़ते हुए बताया कि उसे कई बार प्यार में धोखे मिले हैं. पवन ने बताया, "मैंने पहले एक लड़की से प्यार किया तो उसने मुझे धोखा दे दिया. 3-4 महीने बाद मुझे फिर एक लड़की से प्यार हो गया, उसने भी कुछ दिनों बाद मुझे धोखा दे दिया. हद तो तब हो गई जब मुझे 7-8 महीने बाद एक और लड़की से प्यार हो गया और उसने भी मुझे धोखा दे दिया. इसके बाद से ही मेरा प्यार-मोहब्बत से विश्वास ही उठ गया है. इसी वजह से मैंने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया. दुकान को अलग पहचान मिले इसके लिए मैंने टी-स्टॉल का नाम बेवफा चायवाला रखा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.