ETV Bharat / state

गोरैया माता मंदिर में सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण, भक्ति में डूबे श्रद्धालु - gauraiya mata temple shivpuri

शिवपुरी। पिछोर के गौरैया माता मंदिर पर सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया गया. यह मंगल कार्य अकाल मृत्यू से मरने वाले जीवों के उद्धार के लिए था.

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:03 PM IST

शिवपुरी। पिछोर के गौरैया माता मंदिर पर सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया गया. सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण अकाल मौत और पर्यावरण की रक्षा विश्व शांति के लिए किया गया.

कथा व्यास अरविदानंद शास्त्री के द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया.स्थानीय महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव की आराधना की.

स्थानीय महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि यह शुभ कार्य जनकल्याण के मकसद से किया गया है.

शिवपुरी। पिछोर के गौरैया माता मंदिर पर सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया गया. सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण अकाल मौत और पर्यावरण की रक्षा विश्व शांति के लिए किया गया.

कथा व्यास अरविदानंद शास्त्री के द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया.स्थानीय महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव की आराधना की.

स्थानीय महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि यह शुभ कार्य जनकल्याण के मकसद से किया गया है.

Intro:स्लग:-पिछोर में गोरैया माता मंदिर पर चल रहा सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण

एंकर:- शिवपुरी जिले के पिछोर में किले पर स्थित गौरैया माता मंदिर पर सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए कथा व्यास अरविदानंद शास्त्री ने बताया कि यह सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण अकाल मृत्यु की गोद में समाये हुए जीवो के उद्धार हेतु व पर्यावरण की रक्षा एवं विश्व शांति हेतु एवं काफी समय से पिछोर नगर में वर्षा नही हो रही हैं इन्ही सब उद्देश्यों को लेकर सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण किया जा रहा हैBody:पिछोर में किले पर स्थित गौरैया माता के मंदिर पर जनहित के प्रयोजन से स्थानीय महिलाए हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहीं हैं। प्रतिदिन महिलाए अपने घर गृहस्थी के काम काज खत्म करने के बाद सच्ची भावना के साथ गौरैया माता के मंदिर में पहुँच जाती हैं। और पूजा अर्चना करती हैं वहीं स्थानीय महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि यह शुभ कार्य जनकल्याण के प्रयोजन से किया जा रहा है । Conclusion:व्हीओ-अकाल मृत्यू मरने वाले जीवों के उद्धार के लिए यह मंगल कार्य किया जा रहा है ।
बाइट-अरविदानंद शास्त्री (कथा व्यास)
व्हीओ2-जनकल्याण के लिए यह आयोजन किया जा रहा है और हम सबको बहुत आनन्द आता है ।
बाइट-अलका (स्थानीय महिला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.