शिवपुरी। जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कोलारस एसडीएम ने बामोर में हाईवे पर ढाबा पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से शराब की बोतलें और पेटियां बरामद कीं. साथ ही होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार पोहरी में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर एक क्लीनिक को सील किया गया.
![taking action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-shi-karvahi-pkg-mp10038_29042021064628_2904f_1619658988_59.jpg)
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
टीम लापरवाही करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है
अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए अस्थाई जेल में रखा गया. तहसील नरवर में नायब तहसीलदार रुचि अग्रवाल ने बाजार में निरीक्षण किया और 5 दुकानें खुली पाए जाने पर दुकानें सील करने की कार्रवाई की.