शिवपुरी। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर बैराड़ नगर परिषद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया.
बैराड़ नगर के बीजेपी नेता मीसाबंदी लक्ष्मण व्यास के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसा व्यक्तित्व सदी में ही जन्म लेते हैं. भारत का संसदीय इतिहास सदैव उनका गुणगान करेगा. उनकी प्ररेणा से ही वर्तमान में किसानों को 6 हजार रुपये की वार्षिक सहयोग राशि मिल रही है.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के जिला महामंत्री जगराम सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर तुलाराम यादव, बैराड़ के मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, कार्यकर्ता पवन सोनी, कार्यकर्ता राजेंद्र रावत, कार्यकर्ता सतीश योगी, कार्यकर्ता आशुतोष व्यास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.