शिवपुरी। जिले के पोहरी में जगलों का विनाश और पर्यावरण के बढ़ते हास के बाद समाजसेवियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने की मुहिम शुरू की है. गुरुवार को समाजसेवी अमित शर्मा और नीतू बोहरे की बेटी रिद्धि-सिद्दी के जन्मदिवस और पोहरी के दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में पौधरोपण किया गया. जिसमें ट्री-गार्ड सहित पौधों की देखभाल की व्यवस्था भी की गई.
समाजसेवियों ने मौके पर लोगों अपील करते हुये पौधे लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पौधे हमे ऑक्सीजन, फल, छाया आदि जीवनदायिनी चीजें देते हैं लेकिन हमने हमारी पृकृति को कुछ नही दिया है. अब वक्त आ गया है कि हम भी अपनी प्रकृति को दें और पौधरोपण करें.