शिवपुरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 'गंदगी मुक्त भारत अभियान' आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत हातोद के आजाद हिंद पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ एचपी वर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी राजपूत, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी राजीव पांडे, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी केके शर्मा एवं परियोजना अधिकारी मनरेगा अनिल गुप्ता, जिला समन्वयक एसबीएम सत्यमूर्ति पांडे, जनपद पंचायत सीईओ गगन वाजपेयी सहित ग्राम पंचायत के नागरिक भी मौजूद रहे.