शिवपुरी। हर साल नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अप्रैल माह से होती है. इस साल कोविड-19 संक्रमण के कारण नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मंगलवार 15 जून 2021 से की गई है. लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के निर्देशानुसार मंगलवार को शिवपुरी जिले में सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया. इसी कड़ी में बैराड़ के प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों, अभिभावकों और प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया. सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना कर छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्कूल में नामांकन किया गया.
कक्षा 1 से 8 तक रेडियो, दूरदर्शन और मोबाइल से होगी पढ़ाई
शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी गई है. स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश देने का काम शुरू हो गया है. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के चलते अभी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों की पढ़ाई रेडियो, दूरदर्शन और मोबाइल पर व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से पाठ्य सामग्री भेजकर ही कराई जाएगी. इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अभी प्रतिबंधित है, लेकिन शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल जाना होगा.
स्कूल को कराया गया Sanitize
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूलों को सैनिटाइज कराने का कार्य शुरू किया गया. साथ स्कूल को कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. इसी के मद्देनजर, मंगलवार को बैराड़ के हायर सेकेंडरी स्कूल को सैनिटाइज कराया गया. वहीं नए निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों के स्कूलों में उपस्थित होने से पहले सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किये गए है, जो इस प्रकार है-
- स्कूल को कराना होगा सैनिटाइज
- स्कूलों की साफ सफाई, रंगाई पुताई भी कराई जाए
- मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी
- शालाओं के गेट पर पानी, साबुन या फिर सैनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी
- छात्रों की स्कैनिंग के लिए टेंपरेचर मशीन (Temprature machine) की व्यवस्था होना अनिवार्य है