शिवपुरी। कोलारस गोरा टीला सिंध नदी के रपटे के टापू पर डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के लगभग 46 मजदूर फंस गए थे, मौके पर प्रशासन अमले के साथ एनडीआरफ की भी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया, सभी को सुरक्षित निकाला गया.
तीन महीने से फंसे थे मजदूरी
मजदूरों ने बताया कि गोरा टीला रोड पर सड़क का निर्माण चल रहा है, वो तीन महीनों से यहां काम कर रहे हैं, अचानक क्षेत्र में हुई बारिश के कारण तीन दिनों से गोरा टीला के रपटे के उपर से पानी बह रहा था. जिस वजह से मजदूर नहीं निकल पाए.
NDRF की टीम ने 46 मजदूरों का किया रेस्क्यू
मजदूरों ने बताया कि उनके घर से भी फोन आ रहे थे, घर वाले न्यूज़ चैनलों पर देखकर घबड़ा रहे थे, फोन लगाकर पूछ रहे थे कि शिवपुरी जिले में टीवी पर दिखाया जा रहा है कि काफी बाढ़ आ रही है, आप सब लोग सुरक्षित हैं कि नहीं हम सभी लोग अपने घर वालों से वीडियो कॉलिंग करके उनसे बात करते थे, उनको बताते थे कि हम सभी लोग सुरक्षित हैं.