शिवपुरी। जिले के बदरवास क्षेत्र में एक ग्रामीण पर बदमाशों ने पान की पीक थूकी और उसे भ्रमित करके करीब दो लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. ग्रामीण अपनी भतीजी के फलदान में देने के लिए ये राशि व अंगूठी लेकर जा रहा था. बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बाले बारई मार्ग में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पिछोर के ग्राम तेरही निवासी साहब पुरी ग्राम गुढ़ाल जा रहे थे कि बारई मार्ग पर कुछ सामान लेने के लिए रुके. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें टारगेट किया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश : वारदात के बाद पीड़ित बदरवास थाने पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. फुटेज के आधार पुलिस बदमाशों को तलाश रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज जांचने के अलावा मौके पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की है. पीड़ित से पुलिस ने बदमाशों की हुलिया को लेकर बातचीत की है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विवाहिता का शव कुएं में मिला : वहीं, दूसरी तरफ पिछोर क्षेत्र के खोड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपुर ददरुआ गांव में एक विवाहिता महिला का शव कुएं में उतराता मिला. खोड़ चौकी पुलिस को मृतका के पति सोनू जाटव ने बताया कि उसकी पत्नी गांव के ही कुएं पर पानी भरने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान उसका पानी भरते समय पैर स्लिप हो गया ओर वह कुए में गिर गई. वहीं मायके वालों ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि लगातार दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज नहीं दिया तो बेटी को कुएं में फेंक दिया.