ETV Bharat / state

MP Shivpuri असली बताकर नकली सोना थमा दिया, युवक के साथ 7 लाख की धोखाधड़ी - युवक के साथ 7 लाख की धोखाधड़ी

शिवपुरी जिले की फिजीकल थाना क्षेत्र के टीवी टावर रोड के रहने वाले एक युवक को नकली सोना थमाकर उसके साथ 7 लाख रुपए की धोखधड़ी का मामला सामने आया है. जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस ने 5 आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

Fake gold handed over as real fraud of 7 lakh
युवक के साथ 7 लाख की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 1:31 PM IST

शिवपुरी। शहर में योगेन्द्र शर्मा के साथ ठगों ने खेल कर दिया. पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के आधार पर ठगने वाली की पहचान सुभाषपुरा के सूरज पारदी से हो गई है. बीती 17 जनवरी को सूरज का लड़का दुर्जन योगेन्द्र के पास आया और बोला कि मैं अपने पापा सूरज पादरी से आपकी बात कराना चाहता हूं. सूरज के लड़के ने अपने मोबाइल से सूरज से बात कराई. सूरज ने झांसा दिया कि एक केस में राजीनामा हो रहा है. इसलिए मुझे 10 लाख रुपए की आवश्यकता है. सूरज ने योगेन्द्र से कहा कि मेरे पास सोने के मोती है और दुर्जन आपके पास इसे गिरवी रख देगा और आप इसे 7 लाख रुपए दे देना.

पहली बार सैंपल नकली निकला : साथ ही झांसा दिया कि फसल आते ही यह पैसे आपको वापस कर दूंगा. दूसरे दिन दुर्जन पादरी ने योगेन्द्र से संपर्क किया और कुछ सैंपल के लिए वह मोती लेकर आया और योगेन्द्र शर्मा को दे गया. ये सैंपल के मोती चेक कराए तो वह नकली निकले. इस मामले में 20 जनवरी को दुर्जन ने फिर योगेन्द्र को फोन किया और बोला कि मेरे पास 350 सोने के मोती हैं. जिसे लेने सेवढा आ जाओ. योगेन्द्र ने सेवडा जाने से मना किया तो युवक ने कहा कि उसके पिता जेल में बंद हैं और पुलिस हमें देखते ही बंद कर देती है. इतना सोना लेकर वह शिवपुरी नहीं आ सकता.

ठग ने फिर लिया झांसे में : उसने झांसा देते हुए कहा कि पुलिस के पकडे जाने का उसे डर है, वह सोना लेने बढा ही आ जाए. जिस पर से योगेन्द्र शर्मा अपने दोस्त सतीश शर्मा एवं केपी लोधी के साथ सोने के मोतियों को चेक करने के लिए घर से तेजाब लेकर निकले. बताया जा रहा है कि योगेन्द्र ने रास्ते से दुर्जन को फोन किया कहा कि हम आ रहे हैं. दुर्जन ने योगेन्द्र से कहा कि आप मुडखेडा टोल टैक्स पर ही रुक जाना, हम वहीं आ रहे हैं. उसके बाद दुर्जन अपने साथी सोनल पुत्र नरेश,सूरज पुत्र कैलाश,अजय पुत्र रघु,शिवराज ​पुत्र कैलाश के साथ 2 बाइक से मुडखेडा टोल टैक्स के पास आए और योगेन्द्र शर्मा को 350 मोतियों से भरी थैली दिखाई.

Shivpuri News: ठगों ने ज्वेलर्स को ही बेच दिया नकली सोना, जानें कैसे लगाया चूना

दूसरी बार का सैंपल सही निकला : उस थैली में से चार मोती निकाले और उसे दे दिए. योगेन्द्र ने यह चार मोती जब तेजाब डालकर चैक किए तो वह सही निकले. उसके बाद योगेन्द्र ने उसे 7 लाख रुपए देकर मोतियों से भरी थैली ले ली. शिवपुरी आकर जब योगेन्द्र ने ये मोती चेक किए तो सभी नकली निकले. बताया जा रहा है कि योगेन्द्र शर्मा लगातार फोन कर रहा था कि मेरे पैसे वापस करो तो वहीं लगातार समय दे रहा था. लेकिन पैसे नही दिए. इस पूरे मामले में सुभाषपुरा थाना पुलिस ने जेल में बंद सूरज सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है.

शिवपुरी। शहर में योगेन्द्र शर्मा के साथ ठगों ने खेल कर दिया. पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के आधार पर ठगने वाली की पहचान सुभाषपुरा के सूरज पारदी से हो गई है. बीती 17 जनवरी को सूरज का लड़का दुर्जन योगेन्द्र के पास आया और बोला कि मैं अपने पापा सूरज पादरी से आपकी बात कराना चाहता हूं. सूरज के लड़के ने अपने मोबाइल से सूरज से बात कराई. सूरज ने झांसा दिया कि एक केस में राजीनामा हो रहा है. इसलिए मुझे 10 लाख रुपए की आवश्यकता है. सूरज ने योगेन्द्र से कहा कि मेरे पास सोने के मोती है और दुर्जन आपके पास इसे गिरवी रख देगा और आप इसे 7 लाख रुपए दे देना.

पहली बार सैंपल नकली निकला : साथ ही झांसा दिया कि फसल आते ही यह पैसे आपको वापस कर दूंगा. दूसरे दिन दुर्जन पादरी ने योगेन्द्र से संपर्क किया और कुछ सैंपल के लिए वह मोती लेकर आया और योगेन्द्र शर्मा को दे गया. ये सैंपल के मोती चेक कराए तो वह नकली निकले. इस मामले में 20 जनवरी को दुर्जन ने फिर योगेन्द्र को फोन किया और बोला कि मेरे पास 350 सोने के मोती हैं. जिसे लेने सेवढा आ जाओ. योगेन्द्र ने सेवडा जाने से मना किया तो युवक ने कहा कि उसके पिता जेल में बंद हैं और पुलिस हमें देखते ही बंद कर देती है. इतना सोना लेकर वह शिवपुरी नहीं आ सकता.

ठग ने फिर लिया झांसे में : उसने झांसा देते हुए कहा कि पुलिस के पकडे जाने का उसे डर है, वह सोना लेने बढा ही आ जाए. जिस पर से योगेन्द्र शर्मा अपने दोस्त सतीश शर्मा एवं केपी लोधी के साथ सोने के मोतियों को चेक करने के लिए घर से तेजाब लेकर निकले. बताया जा रहा है कि योगेन्द्र ने रास्ते से दुर्जन को फोन किया कहा कि हम आ रहे हैं. दुर्जन ने योगेन्द्र से कहा कि आप मुडखेडा टोल टैक्स पर ही रुक जाना, हम वहीं आ रहे हैं. उसके बाद दुर्जन अपने साथी सोनल पुत्र नरेश,सूरज पुत्र कैलाश,अजय पुत्र रघु,शिवराज ​पुत्र कैलाश के साथ 2 बाइक से मुडखेडा टोल टैक्स के पास आए और योगेन्द्र शर्मा को 350 मोतियों से भरी थैली दिखाई.

Shivpuri News: ठगों ने ज्वेलर्स को ही बेच दिया नकली सोना, जानें कैसे लगाया चूना

दूसरी बार का सैंपल सही निकला : उस थैली में से चार मोती निकाले और उसे दे दिए. योगेन्द्र ने यह चार मोती जब तेजाब डालकर चैक किए तो वह सही निकले. उसके बाद योगेन्द्र ने उसे 7 लाख रुपए देकर मोतियों से भरी थैली ले ली. शिवपुरी आकर जब योगेन्द्र ने ये मोती चेक किए तो सभी नकली निकले. बताया जा रहा है कि योगेन्द्र शर्मा लगातार फोन कर रहा था कि मेरे पैसे वापस करो तो वहीं लगातार समय दे रहा था. लेकिन पैसे नही दिए. इस पूरे मामले में सुभाषपुरा थाना पुलिस ने जेल में बंद सूरज सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.