शिवपुरी (कोलारस)। जिले के कोलारस नगर के वार्ड 06 में स्थित गुदरी मौहल्ला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को मोहल्ले में गालीगलौज करने से टोकने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. बताया गया है कि नशे के शौकीन युवक का मोहल्ले में इतना आतंक है कि गली में कोई उसे टोकता ही नहीं था. कोलारस थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
गालीगलौज से रोका तो किया हमला : कोलारस नगर के गुदरी मोहल्ले में रहने वाले 60 वर्षीय लक्ष्मण वर्मा अपने घर पर रात्रि 9-10 बजे के बीच सोने की तैयारी में थे. इसी दौरान पड़ोस के रहने वाला धर्मेंद्र सोनी उर्फ धन्नू पुत्र रामदयाल सोनी उम्र 34 वर्ष शराब के नशे में गली में गालीगलौज कर रहा था. लक्ष्मण ने धर्मेंद्र को घर के बाहर गालीगलौज करने से टोक दिया. इसी बात से नाराज धर्मेंद्र ने अधेड़ के घर में घुसकर पहले चांटा मारा. इसके बाद अधेड़ नीचे जा गिरा. अधेड़ के गिरते ही हमलावर हुए धर्मेंद्र घर में रखी पत्थर की पटिया उठा लाया और उसके ऊपर पटक दी. इसी दौरान अधेड़ का बेटा मोनू मौके पर पहुंचा. परंतु धर्मेंद्र अधेड़ के बेटे को धक्का देते हुए मौके से भाग निकला.
तमाशबीन बने रहे पड़ोसी : शराबी धर्मेंद्र के हमले से घायल हुए लक्ष्मण के बेटे मोनू ने पिता को तत्काल कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई. कोलारस थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र सोनी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिस वक्त धर्मेंद्र सोनी ने अधेड़ लक्ष्मण पर हमला बोला था. इसी दौरान अन्य पड़ोसी भी घर के बाहर आकर तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी धर्मेंद्र सोनी के हमले का विरोध नहीं किया. ना ही किसी ने लक्ष्मण को बचाने का प्रयास किया. बताया गया है कि मृतक लक्ष्मण कोलारस के गोपाल गली में कपड़ा सिलाई का कार्य करता था. धर्मेंद्र के उत्पात से उसके पिता व भाई भी परेशान थे. वारदात के अंजाम से पहले धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ भी मारपीट कर दी थी. इसके बाद उसके पिता घर से बाहर निकल गए थे.
नशे का आदी हो गया युवक : जब इस बात का पता चला कि उसके छोटे बेटे धर्मेंद्र ने लक्ष्मण पर हमला बोलकर घायल कर दिया तो पिता (रामदयाल सोनी) अपने बड़े बेटे नंदकिशोर के साथ पूरे समय अस्पताल में उपचार के दौरान लक्ष्मण के साथ रहे. बताया गया है कि धर्मेंद्र के पिता का पुश्तैनी कार्य सोने-चांदी के जेवरातों को बनाना है. धर्मेंद्र ने भी अपने पिता से सोने चांदी के जेवरात बनाने का कार्य सीखा हुआ था. इसके बाद उसने शिवपुरी में भी रहकर जेवरात बनाने का कार्य किया था परंतु शिवपुरी में रहकर वह स्मैक, गांजे और शराब पीने का आदी हो चुका था.
एक ही रात में 2 घरों के ताले चटकाए : शिवपुरी जिले में चोरी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. जहां 2 दिन पहले कोलारस के लुकवासा में चोरों ने एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाते हुए साढ़े 8 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया था. वहीं शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों नेबैराड़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया. चोर दोनों घरों से सोने चांदी के आभूषण नगदी समेत करीब एक लाख 60 हजार का सामान समेट कर ले गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रामेश्वर धाकड पुत्र शिवचरण धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम रायपुर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ रातौर गांव में रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने गया था. घर पर कोई नहीं था. शनिवार की सुबह 5 बजे मेरे पास गांव से फोन गया कि तुम्हारे घर में ताला तोड़कर चोरी हो गई है.