शिवपुरी। अशोकनगर जिले में पदस्थ होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा का ग्वालियर से अशोकनगर लौटते समय बस के स्टाफ से किराए को लेकर विवाद हुआ था. होमगार्ड सैनिक का कहना है कि उसने किराए के रूप में बस के स्टाफ को वारंट भरकर दिया लेकिन स्टाफ ने वारंट लेने से मना कर दिया और नगद पैसों की मांग की. विवाद के बाद बस के स्टाफ ने होमगार्ड सैनिक को बिठा लिया और शिवपुरी में देख लेने की धमकी दी. जैसे ही बस शिवपुरी में ग्वालियर बायपास पर पहुंची वहां पहले से मौजूद बस के मालिक मुकेश चौहान ने उसे कॉलर पकड़कर बस से उतारकर मारपीट की.
बस से उतारकर कार में बंधक बनाया : होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा ने बताया कि बस के मालिक मुकेश चौहान ने बस में मारपीट करने के बाद उसे बस से उतारकरअपनी कार क्रमांक एमपी 33 जी 5475 में जबरदस्ती बैठा लिया. कार में पहले से ही उसके दो से 3 साथी मौजूद थे. जिसके बाद सभी लोग शहर में उसे कार से घुमाते रहे और मारपीट करते रहे. पीड़ित ने बताया है कि आरोपियों ने उससे कहा कि तू हमें नही जानता. तेरे यहां से जो सांसद हैं, वह मेरी पहचान के हैं. तेरे पूरे परिवार को उठवा लूंगा. उसके बाद आरोपी उसे वापस ग्वालियर नाके पर गाड़ी से उतारकर चले गए.
बीजेपी नेता के भाई की गुंडागर्दी, बीच बाजार नगर पालिका कर्मचारी को पीटा
कई धाराओं में केस दर्ज : कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया का कहना है कि होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा की रिपोर्ट पर से मुकेश सिंह चौहान और चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353,294, 332, 506, 342, 34 ipc के तहत केस दर्ज कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है. वहीं इस मामले को लेकर बस मालिक और पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवपुरी मुकेश सिंह चौहान का कहना है कि होमगार्ड सैनिक बस में तो जाते है परंतु रौब में किराया नही देते. हमारे स्टाफ ने तो वारंट ही मांगा था और हम व हमारे साथी एक वकील का एक्सीडेंट होने पर उसे लेने खड़े थे. ये सभी आरोप निराधार हैं. हम भी अपनी ओर से होमगार्ड सैनिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएंगे.