शिवपुरी। जिले के बामोरकला थाना में पुलिस का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. एक पारिवारिक विवाद में थाने लाए गए एक आरोपी को थाने पर पदस्थ सिविल ड्रेस में एएसआई दिनेश पाण्डेय ने लातों से मारपीट कर दी. जब उनका मन लातों से नहीं भरा तो एएसआई आरोपी की बेल्ट से कुटाई करने लगे. ASI साहब यह भूल गए कि जो यह आरोपी के साथ कर रहे है, वह वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक से बात की गई, उनका कहना था कि, सीसीटीवी फुटेज आया है. इसकी जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.
(MP Police Custodial Brutality) (shivpuri police officer thrashed man in lockup) (madhya pradesh cop beats accused video)