शिवपुरी। पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा हेलमेट को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है अब तक हेलमेट ना लगाने वालों पर लाखों रुपए की चालानी कार्रवाई की जा चुकी है. शिवपुरी जिले की जनता भी धीरे-धीरे हेलमेट लगाने को राजी नहीं गैर राजी तैयार हो रही थी. इसी बीच पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री सुरेश धाकड़ (Minister Break Traffic Rules in Shivpuri) अपने समर्थकों के साथ बिना हेलमेट के ही बुलेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
समर्थकों के साथ भूले नियम: जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ (Minister Suresh Dhakad) अपने विधानसभा पोहरी के नगरीय क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए बुलेट पर सवार होकर निकले थे. तभी किसी समर्थक ने उत्साहित होकर मंत्री का बिना हेलमेट लगाए हुए बुलेट चलाने का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ को ट्रोल किया जा रहा है.
एमपी में हेलमेट को लेकर जानें क्या है नियम: वैसे तो सुरक्षा को देखते हुए सभी दो पहिया वाहन चालकों और बैठने वालों को हेलमेट लगाना चाहिए लेकिन, आम लोगों की लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं इसलिए प्रशासन भी इसको लेकर शख्त नजर आता है. मध्य प्रदेश में अब हेलमेट को लेकर सख्ती की जाने लगी है. बीते महीने ही एमपी हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी करते हुए इसके सख्ती से पालन के निर्देश दिए थे. कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश में दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. बिना हेलमेट के वाहन चालकों को न पेट्रोल, ना ही सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में एंट्री और ना स्कूल कॉलेज में एंट्री के लिए अभियान चलाया गया था. हेलमेट नहीं लगाने पर वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 और 129 के तहत लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.