शिवपुरी: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है, इस विपरीत परिस्थिति में स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी तथा सुरक्षा बल अपनी जान जोखिम में डालकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. इन सभी कर्मियों का सम्मान पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर किया है.
स्वास्थ्य कर्मचारी व सफाइकर्मियों को फूल माला, शॉल व श्रीफल और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया, इस दौरन सभी डॉक्टर वहां उपस्थित रहे, पूर्व विधायक भारती ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की लड़ाई में चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय है.