शिवपुरी। प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसे देखते हुए आए दिन अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर बैराड़ क्षेत्र में दबिश दी गई.
इस दौरान आरोपियों के पास से 40 लीटर मदिरा जब्त किया गया और लगभग 1500 किलोग्राम लहान और मदिरा बनाने का सामान मौके पर नष्ट किया गया. मदिरा बनाने के समान की कीमत लगभग 1 लाख 7 हजार बताई जा रही है.
वहीं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के कारण अवैध मदिरा के व्यवसाय करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.