शिवपुरी। ग्वालियर केे पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा द्वारा शिवपुरी पुलिस लाइन नवनिर्मित पुलिस मेज का उद्घाटन किया. जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कैन्टीन का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में वृक्षारोपण कर सभी कर्मचारियों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ने आवासीय परिसरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
शुक्रवार को जिले से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक मौजीलाल वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर, भगवत सिंह, रमजान खान और नकटूराम,सियाराम को श्रीफल और शाॅल देकर शुभकामनाओं के साथ विदाई दी.
पुलिस अधिकारियों के साथ ली बैठक
ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक ने शिवपुरी जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में समस्त एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के निर्देशों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी उप-चुनाव को को देखते हुए अपराधों की रोकथाम और आसामजिक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई कर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए.
बैठक में महिला अपराधों की रोकथाम और निवारक कार्रवाई, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई, NSA, चिटफंड कंपनियों के मामलों में वैधानिक कार्रवाई, एससी/एसटी एक्ट के मामलों के त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही साथ थाने पर आने वाली शिकायतों का निराकरण थाना स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए.