शिवपुरी। जिले कोलारस विधानसभा की बदरवास वन विभाग के एक कर्मी को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वनकर्मी गिर्राज धाकड़ ने फसल उजाड़ने से बचाने के लिए लीज रिन्यूअल के नाम पर किसान से 40 हजार रुपए की मांग की थी. मामले में वनकर्मी की शिकायत फरियादी मुनेश धाकड़ ने 31 जनवरी को ग्वालियर लोकायुक्त से की थी. जिसके बाद लोकायुक्त टीम नें वनकर्मी पर ये कार्रवाई की.
किसान से लीज के लिए रिश्वत: बदरवास वन परिक्षेत्र के अगरा गांव के रहने वाले फरियादी मुनेश धाकड़ ने बताया कि वह अगरा गांव में करीब 35 से 40 बीघा वन भूमि का कब्जा धारी है उसकी जमीन पर फसल खड़ी हुई है. जिसको उजाड़ने से बचाने के लिए वनकर्मी ने रिश्वत मांगी थी. वन कर्मी गिर्राज धाकड़ से 40 हजार रुपए न देते हुए 20 हजार रुपए में बात तय हो गई थी. सोमवार को वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को पैसे देने की तारीख तय हुई थी. मामले की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में 31 जनवरी को दर्ज कराई गई थी जिसके बाद सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को ग्राम ऐनवारा के पास युवराज होटल पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
Indore Crime News: रिश्वतखोर पटवारी को मिली 4 साल सश्रम कारावास की सजा, जमीन नामांतरण में ली थी घूस
रिश्वत मांगने का ऑडियो: लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर ने बताया कि वन कर्मी गिर्राज धाकड़ ने मुनेश धाकड़ से लीज रिन्यूअल के नाम से 40 हजार रुपए की मांग की थी. 20 हजार रुपए में देने की बात मुनेश ने की थी. ऑडियो टेप सहित मुनेश ने रिश्वत की मांग की शिकायत 31 जनवरी को लोकायुक्त ग्वालियर में कराई थी. सोमवार को वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.