ETV Bharat / state

MP अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमी के लिए प्रेमिका ने छोड़ी सरकारी नौकरी, वह निकला दो पत्नियों का पति - शिवपुरी आकाश युवती ब्लेकमेल

शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के लिए सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिया और वहीं प्रेमी पहले से दो पत्नियों का पति निकला. पीड़ित युवती उत्तप्रदेश की रहने वाली है, उसने शिवपुरी आकर एसपी से मामले की शिकायत की है.

girlfriend-quits-government-job-for-lover-in-shivpuri
प्रेमी जोड़ा
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:19 PM IST

शिवपुरी। अक्सर प्रेम प्रसंग मामले में प्रेमियों को अंधा होते देखा गया है, लेकिन प्रेम के चक्कर में सरकारी नौकरी को छोड़ प्रेम विवाह करने को राजी हो जाना ये भी अपने आप में बड़ी बात है. लेकिन जब प्रेमिका को पता चले कि जिस प्रेमी के चक्कर में उसने अपनी सरकारी नौकरी को त्याग दिया, वह प्रेमी पहले से ही दो शुभ विवाह करे बैठा है, फिर आप क्या कहेंगे.ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से मामला सामने आया है. जहां युवती ने प्रेमी के चक्कर में सरकारी नौकरी छोड़ दी और उस प्रेमी की पहले से दो पत्नियां हैं.

अजब प्रेम की गजब कहानी

मामला शिवपुरी जिले के पिछोर का है. जहां एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया. लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपए और कई तोला सोना ऐंठ लिए. मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तरप्रदेश की रहने वाली पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की.

दरअसल उत्तरप्रदेश के तालबेहट की रहने लड़की ने आरोप लगाया है कि शिवपुरी जिले के करैरा में रहने वाले आकाश शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल तक यौन शोषण किया.जब लड़की को पता चला कि आकाश पहले भी दो बार शादी कर चुका है तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आकाश द्वारा गुपचुप तरीके से बनाई हुई अश्लील वीडियो के द्वारा कई बार ब्लेकमेल कर लाखों रुपये सहित गोल्ड ऐंठ लिए. जिससे परेशान युवती ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

अब तक चार शादी कर चुका है युवक

उत्तरप्रदेश के तालबेहट से पुलिस में शिकायत करने शिवपुरी पहुंची युवती ने बताया चार साल पहले उसने पिछोर के कॉलेज में एडमिशन लिया था और में एक अपनी महिला मित्र के साथ रहती है. वहीं शिवपुरी जिले के करेरा के ग्राम जुझाई का रहने वाला आकाश शर्मा उसे मिला था. जिसके बाद आकाश शर्मा ने उससे प्रेम की बात कहकर शादी करने का झांसा देता रहा. युवती ने बताया कि उसने कई बार दैहिक शोषण किया, जिसके बाद जब उसके परिवार वालों ने शादी की बात करनी चाही तो वह टालता रहा. लेकिन युवती द्वारा इसकी और जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले से ही दो शादी कर चुका है.

युवती को करने लगा ब्लैक मेल

लिहाजा युवती ने शादी के लिए मना कर दिया. आकाश बाद में वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करने लगा. अब तक आकाश शर्मा ने चार लाख रुपए और कई तोला सोना वसूल चुका है. आकाश शर्मा द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर युवती ने एसपी से शिकायत की. युवती ने बताया कि आकाश की पहली शादी पांच साल पहले हो चुकी थी. जिसके बाद उसने एक बंगाल की युवती से शादी कर ली, तीसरी शादी स्टॉम्प के आधार पर उससे कर ली और तीस नंबबर को चौथी शादी कर ली.

बहरहाल आरोपी आकाश शर्मा पहले ही दो युवतियों के साथ सात फेरे ले चुका था. लेकिन पैसे और आशिक मिजाज के बाद वह उत्तरप्रदेश की युवती से भी शादी करना चाहता था. हालांकि पोल खुल जाने के बाद उससे तो शादी नहीं हुई, लेकिन इसके बाद भी वह चौथी शादी करने में कामयाब हो गया.

शिवपुरी। अक्सर प्रेम प्रसंग मामले में प्रेमियों को अंधा होते देखा गया है, लेकिन प्रेम के चक्कर में सरकारी नौकरी को छोड़ प्रेम विवाह करने को राजी हो जाना ये भी अपने आप में बड़ी बात है. लेकिन जब प्रेमिका को पता चले कि जिस प्रेमी के चक्कर में उसने अपनी सरकारी नौकरी को त्याग दिया, वह प्रेमी पहले से ही दो शुभ विवाह करे बैठा है, फिर आप क्या कहेंगे.ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से मामला सामने आया है. जहां युवती ने प्रेमी के चक्कर में सरकारी नौकरी छोड़ दी और उस प्रेमी की पहले से दो पत्नियां हैं.

अजब प्रेम की गजब कहानी

मामला शिवपुरी जिले के पिछोर का है. जहां एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया. लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपए और कई तोला सोना ऐंठ लिए. मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तरप्रदेश की रहने वाली पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की.

दरअसल उत्तरप्रदेश के तालबेहट की रहने लड़की ने आरोप लगाया है कि शिवपुरी जिले के करैरा में रहने वाले आकाश शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल तक यौन शोषण किया.जब लड़की को पता चला कि आकाश पहले भी दो बार शादी कर चुका है तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आकाश द्वारा गुपचुप तरीके से बनाई हुई अश्लील वीडियो के द्वारा कई बार ब्लेकमेल कर लाखों रुपये सहित गोल्ड ऐंठ लिए. जिससे परेशान युवती ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

अब तक चार शादी कर चुका है युवक

उत्तरप्रदेश के तालबेहट से पुलिस में शिकायत करने शिवपुरी पहुंची युवती ने बताया चार साल पहले उसने पिछोर के कॉलेज में एडमिशन लिया था और में एक अपनी महिला मित्र के साथ रहती है. वहीं शिवपुरी जिले के करेरा के ग्राम जुझाई का रहने वाला आकाश शर्मा उसे मिला था. जिसके बाद आकाश शर्मा ने उससे प्रेम की बात कहकर शादी करने का झांसा देता रहा. युवती ने बताया कि उसने कई बार दैहिक शोषण किया, जिसके बाद जब उसके परिवार वालों ने शादी की बात करनी चाही तो वह टालता रहा. लेकिन युवती द्वारा इसकी और जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले से ही दो शादी कर चुका है.

युवती को करने लगा ब्लैक मेल

लिहाजा युवती ने शादी के लिए मना कर दिया. आकाश बाद में वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करने लगा. अब तक आकाश शर्मा ने चार लाख रुपए और कई तोला सोना वसूल चुका है. आकाश शर्मा द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर युवती ने एसपी से शिकायत की. युवती ने बताया कि आकाश की पहली शादी पांच साल पहले हो चुकी थी. जिसके बाद उसने एक बंगाल की युवती से शादी कर ली, तीसरी शादी स्टॉम्प के आधार पर उससे कर ली और तीस नंबबर को चौथी शादी कर ली.

बहरहाल आरोपी आकाश शर्मा पहले ही दो युवतियों के साथ सात फेरे ले चुका था. लेकिन पैसे और आशिक मिजाज के बाद वह उत्तरप्रदेश की युवती से भी शादी करना चाहता था. हालांकि पोल खुल जाने के बाद उससे तो शादी नहीं हुई, लेकिन इसके बाद भी वह चौथी शादी करने में कामयाब हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.