ETV Bharat / state

व्यापारी को लूटने आए बदमाशों पर नौकर ने टिफिन फेंककर मारा, फिर जो हुआ - ज्वेलरी से भरा बैग

शिवपुरी में सर्राफा कारोबारी को लूटने आए बदमाशों के मंसूबों पर नौकर ने अपनी सूझबूझ से पानी फेर दिया. नौकर ने ज्वेलरी लूट रहे बदमाशों पर टिफिन फेंककर मार दिया. जिससे बदमाश भाग खड़े हुए. हालांकि बदमाशों ने जाते-जाते हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें एक बच्ची घायल हो गई. शिवपुरी पुलिस (Shivpuri Police) मामले की जांच में जुट गई है.

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 9:19 AM IST

शिवपुरी। दिनारा कस्बे में गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे सर्राफा कारोबारी को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. इस दौरान कारोबारी के नौकर ने हिम्मत दिखाते हुए खाने का टिफिन लुटेरों पर फेंककर मार दिया, जिससे बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. हालांकि इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे छत पर खड़ी एक लड़की के चेहरे पर गोली का छर्रा लग गया और वह घायल हो गई.

नौकर की सूझबूझ से बची जान
सर्राफा कारोबारी के भाई मनोज ने बताया कि अनिल सोनी (40) की दिनार कस्बे में सर्राफा की दुकान है. गुरुवार रात वह और उनका नौकर अजय दुकान बंद कर घर आ रही थे. तभी नकाबपोश बदमाशों (masked gangsters) ने अनिल के सिर पर कट्टे की बट मारकर ज्वेलरी से भरा बैग छीन (bag full of jewelry) लिया. इस दौरान अजय ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को टिफिन फेंककर मारा और बैग छीन लिया. वहीं बदमाशों ने अनिल को हॉकी मारकर घायल कर दिया.

MLA Son Suicide Case: बेटे ने suicide note में लिखा, मेरा दोस्त ऊपर गया, मैं उसके पास जा रहा हूं!

एसडीओपी जीडी शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने बचाव के लिए हवा में फायरिंग की. इस दौरान छत पर खड़ी 12 वर्षीय शिवानी को गोली का छर्रा चेहरा पर लगा और वह घायल हो गई. शिवानी को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. शिवपुरी पुलिस (Shivpuri Police) मामले की जांच में जुट गई है.

शिवपुरी। दिनारा कस्बे में गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे सर्राफा कारोबारी को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. इस दौरान कारोबारी के नौकर ने हिम्मत दिखाते हुए खाने का टिफिन लुटेरों पर फेंककर मार दिया, जिससे बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. हालांकि इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे छत पर खड़ी एक लड़की के चेहरे पर गोली का छर्रा लग गया और वह घायल हो गई.

नौकर की सूझबूझ से बची जान
सर्राफा कारोबारी के भाई मनोज ने बताया कि अनिल सोनी (40) की दिनार कस्बे में सर्राफा की दुकान है. गुरुवार रात वह और उनका नौकर अजय दुकान बंद कर घर आ रही थे. तभी नकाबपोश बदमाशों (masked gangsters) ने अनिल के सिर पर कट्टे की बट मारकर ज्वेलरी से भरा बैग छीन (bag full of jewelry) लिया. इस दौरान अजय ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को टिफिन फेंककर मारा और बैग छीन लिया. वहीं बदमाशों ने अनिल को हॉकी मारकर घायल कर दिया.

MLA Son Suicide Case: बेटे ने suicide note में लिखा, मेरा दोस्त ऊपर गया, मैं उसके पास जा रहा हूं!

एसडीओपी जीडी शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने बचाव के लिए हवा में फायरिंग की. इस दौरान छत पर खड़ी 12 वर्षीय शिवानी को गोली का छर्रा चेहरा पर लगा और वह घायल हो गई. शिवानी को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. शिवपुरी पुलिस (Shivpuri Police) मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.