शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के दो मामलों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. चोरी गये तीन गैस सिलेंडर, एक फनर, एक फ्रिज, जबकि 500 रुपये नकद जब्त किए गए हैं.
नवाब साहब रोड पर रहने एक शख्स ने चोरी की शिकायत की थी. उसने बताया था कि घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, एक एलईडी टीव्ही और घर मे रखे पांच हजार रुपये चुरा कर ले गये. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गोलू लोधी, विकास वाल्मिक, रवि सेन एवं प्रदीप पर पहले से ही किसी मामले में फरार हैं. लिहाजा 28 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर उन्होंने उनके घर से दबोच लिया गया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.