शिवपुरी। जिले के पोहरी तहसील के छर्च थाना अंतर्गत धतुरिया में एक साथ चार किसानों के खेत में गेंहू की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी की 32 बीघा जमीन में गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई, वहीं खेत में बनी झोपड़ी पर रखे 125 पाइप भी जलकर खाक हो गए.
जबतक मौके पर फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक आग फैल चुकी थी. जिसके चलते फसल जलकर खाक हो गई. हादसे में तकरीबन 8 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है, वही आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.