शिवपुरी। मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद खरीफ सीजन के लिए खेतों में बोवनी का काम शुरू हो गया है, लेकिन किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है. शिवपुरी जिले में तो किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. शिवपुरी के लुधाबली स्थित खाद वितरण केंद्र पर मंगलवार को खाद के लिए परेशान किसानों की लंबी लाइन लगी देखी गई. किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल है, डीएपी सही ढंग से वितरण नहीं किया जा रहा है.
शिवपुरी में खाद के लिए परेशान किसान: ठर्री गांव के किसान हर्षवर्धन मजेजी ने बताया कि खाद केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल है और खरीफ सीजन में उन्हें डीएपी की आवश्यकता है. लेकिन वितरण व्यवस्था सही नहीं होने से केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. किसान सुनील धाकड़ और बाइसराम ने आरोप लगाया कि प्राइवेट दुकानदारों को गुपचुप तरीके से डीएपी दिया जा रहा है. इसके बाद प्राइवेट दुकानदार ऊंचे दामों पर अतिरिक्त सेवा शुल्क लेकर ब्लैक में डीएपी बेच रहे हैं.
Fertilizer Crisis in MP: खाद ले जा रहे किसानों पर पुलिस ने कर दिया लाठी चार्ज, देखें VIDEO