शिवपुरी। ग्वालियर- चंबल संभाग में सक्रिय डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग को लेकर शिवपुरी की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. डकैत गुड्डा गुर्जर के मूवमेंट को लेकर शिवपुरी पुलिस ने पोहरी, बैराड़, सुभाषपुरा, नरवर आदि जंगल क्षेत्र में सर्चिंग प्रारंभ की है. मुरैना में डकैत गुड्डा गुर्जर पर पुलिस ने दबिश दी है, जिसके कारण वहां से यह डकैत शिवपुरी जिले की सीमा में आ सकता है. इसलिए शिवपुरी की पुलिस एक्टिव हुई है.
जंगलों में तलाशी अभियान : शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर पर जिले की बमहारी खदानों पर वर्ष 2020 में गोलीबारी की थी और टेरर टैक्स मांगा था. उस समय पुलिस ने इस डकैत गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उसकी तलाश की थी. सर्चिंग के बाद पुलिस का दबाव बढ़ने पर यह डकैत गिरोह यहां से चला गया था. जिले के जंगल में सर्चिंग जारी है.
26 से ज्यादा संदिग्ध मामले दर्ज हैं : डकैत गुड्डा गुर्जर पर 26 से ज्यादा संदिग्ध मामले दर्ज हैं. उस पर 60 हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है. पुलिस की टीमें गुड्डा गुर्जर की तलाश में जंगलों की खाक छान रही हैं. इसके बावजूद पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही है. यह शातिर डकैत पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल जाता है. उसे जब भी पुलिस से खतरा महसूस होता है तो मध्य प्रदेश की सीमा से दूर राजस्थान और यूपी के जंगलों में अपना ठिकाना बना लेता है. (Dacoit Gudda Gurjar) (Dacoit challenge mp police) (Fear of dacoit Gudda Gurjar) (Shivpuri district police alert mode) (Search intensified in forests)